- Hindi News
- भारत
- कालाबाजारी, खाद की किल्लत और धान खरीद में बाटीदारों के अधिकारों को नजरअंदाज न करे सरकार : आर बी सिंह...
कालाबाजारी, खाद की किल्लत और धान खरीद में बाटीदारों के अधिकारों को नजरअंदाज न करे सरकार : आर बी सिंह पटेल
भोपाल , दिसंबर 2025 अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी आर.बी. सिंह पटेल ने राज्य की मोहन सरकार से किसान हित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि धान क्रय केंद्रों पर हो रही अव्यवस्थाओं के कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जो किसी भी तरह उचित नहीं है।
पटेल ने मांग की कि जो किसान बटाई पर खेती करते हैं, उन्हें भी क्रय केंद्रों और मंडियों में पंजीकरण की सुविधा दी जाए, ताकि उनका धान भी सरकारी दर पर खरीदा जा सके। उन्होंने कहा कि बाटीदार भी किसान का ही हिस्सा हैं और उन्हें अधिकारों से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि धान कटने के बाद रबी की बुवाई और फसल वृद्धि के लिए खाद की उपलब्धता अत्यंत आवश्यक है। ऐसे समय में खाद की किल्लत किसानों को प्रभावित कर रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि मांग के अनुसार खाद की आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित की जाए।
पटेल ने निवेदन करते हुए कहा कि खाद की कालाबाज़ारी पर रोक लगाना सरकार की जिम्मेदारी है। यदि समय पर खाद उपलब्ध नहीं हुआ तो किसान सीधे तौर पर प्रभावित होंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपना दल (एस) किसानों के मुद्दों को लेकर पूरी तरह सजग है और उनकी समस्याओं को उठाना पार्टी का कर्तव्य है।
