- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- Barabanki News : समूह की महिलाओं के विवाद में सड़ा 710 कुंतल गेहूं, सीडीओ ने मुकदमा और रिकवरी के दिय...
Barabanki News : समूह की महिलाओं के विवाद में सड़ा 710 कुंतल गेहूं, सीडीओ ने मुकदमा और रिकवरी के दिये निर्देश

बाराबंकी : सालभर पहले टीएचआर प्लांट का अध्यक्ष होने का दावा करने को लेकर समूह की एक महिला ने विवाद कर दिया। महिलाओं के विवाद के चलते गोदाम सील कर दिया गया था। सीडीओ के निर्देश पर डीसी एनआरएलएम ने जांच के लिए गोदाम खोलवाया तो देखा कि अंदर रखा लगभग सवा सात सौ कुंतल गेहूं पूरी तरह सड़ गया था। सीडीओ ने दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और रिवकरी कराने के निर्देश दिए है।
बीके मोहन ने जांच रिपोर्ट सीडीओ को सौंपी। डीसीएनआरएलएम बीके मोहन ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर ली गई है। अनाधिकृत तौर पर प्लांट पर कब्जा करने वाली महिला मधु यादव पर कई आरोप सिद्ध हुए हैं। एफआईआर के साथ रिकवरी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के आपसी विवाद में बड़े पैमाने पर गेहूं सड़ गया। गोदाम में राशन है, इसकी जानकारी पूर्व बीडीओ ने जांच अधिकारियों को नहीं दी।