Barabanki Accident : डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, दो मजदूरों की मौत

बाराबंकी: अयोध्या लखनऊ राजमार्ग पर धरौली गांव के पास जा रही ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से आ रहे एक डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली दूर हाईवे किनारे लगे पेड़ से टकराई और गड्ढे में जा गिरी। हादसे में ट्रैक्टर चालक समेत तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मजदूरों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई। वहां ट्रैक्टर चालक का इलाज चल रहा है।

शनिवार की देर रात तारकोल के खाली ड्रम लादकर ट्रैक्टर ट्रॉली अयोध्या-लखनऊ नेशनल हाईवे पर बाराबंकी की ओर जा रही थी। ट्रैक्टर ट्राली जैसे ही धरौली गांव के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उसमें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर और ट्राली हाईवे से काफी दूर जाकर पेड़ से टकराई और गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी ने ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर के नीचे दबे मजदूरों और चालक को निकाला और तीनों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी भेजा।

यह भी पढ़े - Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप

सीएचसी पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान फतेहपुर थाना अंतर्गत टेढ़वा गांव निवासी पुरुषोत्तम (38) और बुधईन पुरवा निवासी दुजई (35 वर्ष) की मौत हो गई। जबकि जबकि गंभीर रूप से घायल सफीपुर निवासी नंदलाल को डाक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में पहुंची पुलिस ने मजदूरों के पास से मिले कागजातों के आधार पर उनकी शिनाख्त की और सूचना परिजनों को दी। उधर घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डम्पर को सीज कर दिया। कोतवाली निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। डंपर चालक की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.