Banda News: पैदल गश्त के दौरान आईटीबीपी के जवान की खाई में गिरने से मौत, गांव में छाया मातम

बांदा में पैदल गश्त के दौरान आईटीबीपी के जवान की खाई में गिर जाने से मौत।

बांदा में पैदल गश्त के दौरान आईटीबीपी के जवान की खाई में गिर जाने से मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया।

बांदा: थाना चिल्ला अंतर्गत अतरहट गांव निवासी पैंतीस वर्षीय जवान त्रिमोहन सिंह उर्फ शीलू भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के उत्तराखंड में पिथौरागढ़ में तैनात था, उन्तीस अक्टूबर को दोपहर करीब दो बजे अपने आधा दर्जन साथियों के साथ पिथौरागढ़ के पास स्थित नीलम घाटी में ड्यूटी के दौरान अचानक पैर फिसलने से नीचे खाई में जा गिरा जब तक जवान खाई में पहुंचे तब तक मौत हो गई। वहीं खबर मिलने के बाद अतरहट गांव में परिजनों के साथ साथ गांव में मातम छा गया। 

दिवंगत के बड़े भाई मुन्ना सिंह ने बताया कि एक माह पहले मेरा भाई त्रिमोहन सिंह छुट्टी पर घर आया था, घटना सुनने के बाद दिवंगत त्रिमोहन सिंह की पत्नी पूनम का रो रो कर बुरा हाल है। दिवंगत के दो लड़के यशवर्धन सात वर्ष व रियांश चार वर्ष है। त्रिमोहन सिंह की शादी मध्यप्रदेश के सतना रायपुर में हुई थी वहीं आगे बताया कि कल मेरे भाई का पार्थिव शरीर उत्तराखंड से अतरहट गांव आयेगा।

यह भी पढ़े - Basic Education News: स्कूल पेयरिंग योजना के खिलाफ बलिया के शिक्षकों ने जताया विरोध, बीआरसी गड़वार पर जुटी भारी भीड़

वहीं घटना के बाद पचनेही गांव निवासी व दिल्ली में तैनात आई जी राजाबाबू सिंह व पूर्व पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह, बसपा नेता जयराम सिंह ने दुःख जाहिर किया है। बता दें कि इसी परिवार के बीएसएफ में पश्चिम बंगाल में तैनात रहे सुरजीत सिंह की भी मौत पिछले वर्ष बीमारी के चलते हो जाने पर दुःख को भूल नहीं पाये कि दुबारा यह घटना घटित हो गई।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.