मुरलीछपरा ब्लाक की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में युवा नेता डॉ विपुलेंद्र प्रताप सिंह ने बढ़ाया बच्चों का हौसला

बलिया : शिक्षा क्षेत्र मुरलीछपरा की ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में परिषदीय बच्चों में गजब का उत्साह, उमंग और जोश देखने को मिला। प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि युवा नेता डॉ विपुलेंद्र प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ ही दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान प्रतिभागियों ने मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट की सलामी दी। इस दौरान कंपोजिट विद्यालय टोला काशी राय के बच्चों ने लेजिम और डंबल का मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रदर्शन किया।

IMG-20241209-WA0015

यह भी पढ़े - Varanasi News: लोहता पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एनबीडब्ल्यू के तहत वांछित आरोपी गिरफ्तार

ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर 100 मीटर बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय लछु टोला के टींकू वर्मा तथा बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय की अनुष्का शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया। 100 मीटर जूनियर स्तर की दौड़ में बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय शिवपुर के आदित्य तथा बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय रामनगर की साक्षी गोंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर कंपोजिट विद्यालय रामनगर, प्राथमिक श्रीपतिपुर व प्राथमिक दोकटी के बच्चों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया, जबकि जूनियर बालक संवर्ग में कंपोजिट टोला शिवन राय, कंपोजिट ठेकहां व कंपोजिट सोनकीभाट के छात्रों का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में टोला शिवन राय व कंपोजिट रामनगर के बच्चों का प्रदर्शन सराहनीय रहा।अब ये बच्चे बलिया मुख्यालय पर 12 व 13 दिसंबर को आयोजित खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में जनपद स्तर पर विकास खंड मुरलीछपरा की ओर से प्रतिभाग करेंगे।

 

Ballia Breaking

 

ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले बच्चों की खेल कौशल से प्रसन्नचित मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल से बच्चे न सिर्फ प्रतिस्पर्धी, बल्कि मानसिक रूप से भी सफल बनते हैं। इससे राष्ट्र को और मजबूत करने में मदद मिलती है। ये होनहार बच्चे देश के भविष्य है। संचालन वरिष्ठ अध्यापक अजय तिवारी ने किया। वहीं, ट्रैक एंड फील्ड में शशिकांत, अनूप कुमार, अंशु कुमार, सुवेक सिंह, बलवंत कुमार, अमरेश कुमार, दुर्गेश सिंह, संजय कुमार, संतोष कुमार, कमलेश कुमार का योगदान सराहनीय रहा।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मुरलीछपरा दुर्गा प्रसाद सिंह के नेतृत्व में प्रशांत कुमार, शिव गोविंद ओझा, विजय राम, सत्येंद्र कुमार चौबे, राजेश कुमार ओझा, राधेश्याम पाण्डेय, प्रदीप कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र तिवारी, वेद प्रकाश पांडे, प्रमोद कुमार सिंह, नीरज सिंह राजीव सिंह, राघवेंद्र सिंह आदि अध्यापकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक संजय सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। 

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय (DH) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में...
लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई
Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.