बलिया में एटीएम कार्ड बदल कर 35 हजार रुपये निकाले गये

बलिया: जिले के रेवती क्षेत्र में एटीएम बदलकर एक युवक ने कस्बा निवासी राजेंद्र साहनी से 35 हजार रुपये निकाल लिया. पीड़ित बैंक, थाने और साइबर सेल के चक्कर लगा रहे हैं।

बलिया: जिले के रेवती क्षेत्र में एटीएम बदलकर एक युवक ने कस्बा निवासी राजेंद्र साहनी से 35 हजार रुपये निकाल लिया. पीड़ित बैंक, थाने और साइबर सेल के चक्कर लगा रहे हैं।

राजेंद्र के मुताबिक वह बस स्टैंड स्थित एक एटीएम से पैसे निकाल रहा था। तभी वहां मौजूद एक युवक किसी तरह अपना एटीएम कार्ड छोड़कर हमारा एटीएम कार्ड लेकर गायब हो गया। कुछ ही देर बाद शंकरपुर एटीएम से करीब 35 हजार और बहेरी एटीएम से 200 रुपये निकाल लिये गये.

यह भी पढ़े - Ballia News: सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनीं जनता की शिकायतें, अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

घटना के बाद 14 जून को सहनी ने स्थानीय स्टेट बैंक व रेवती पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई. थानेदार के कहने पर वह साइबर सेल भी गया लेकिन वहां से भी उसे लौटा दिया गया। पीड़ित ने रेवती पुलिस के अलावा एसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.