Ballia News : चिलकहर समर कैंप में दिखा बच्चों का जोश और उत्साह

बलिया, चिलकहर: चिलकहर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर स्थित कंपोजिट विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कैंप का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु सिंह और खंड विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से किया।

समर कैंप की शुरुआत योग सत्र से हुई, जिसमें शिक्षामित्रों और अनुदेशकों ने बच्चों को योगाभ्यास कराया। इसके बाद बच्चों को कक्षा के अंदर खेले जाने वाले रोचक और रचनात्मक खेलों के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही, उन्हें अंकगणितीय एवं भाषा संबंधी ज्ञान को रुचिकर तरीकों से सिखाने का प्रयास किया गया।

यह भी पढ़े - Kaushambi News: ग्राम प्रधान ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, पारिवारिक कलह बनी वजह

कैंप में अभिभावकों की भी सहभागिता देखने को मिली। उन्होंने सरकार द्वारा शुरू की गई इस पहल की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सहित गांव के अन्य सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से सीखने के अवसर देना है, जिसे बच्चों और अभिभावकों दोनों ने सकारात्मक रूप से लिया।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.