- Hindi News
- भारत
- Maharashtra News: इंसानियत शर्मसार, ढाई साल की मासूम से दरिंदगी और हत्या, मां और प्रेमी गिरफ्तार
Maharashtra News: इंसानियत शर्मसार, ढाई साल की मासूम से दरिंदगी और हत्या, मां और प्रेमी गिरफ्तार

मुंबई (मालवणी): मुंबई के मालवणी इलाके से सामने आई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने एक 30 वर्षीय महिला और उसके 19 वर्षीय प्रेमी को उसकी ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह मामला न सिर्फ कानून, बल्कि ममता, रिश्तों और नैतिकता को शर्मसार करने वाला है।
मां की खामोशी बनी पहली कड़ी
पुलिस जब घर पहुंची, तो वहां मातम का माहौल था। लेकिन मां की आंखों में आंसुओं के बजाय एक अजीब सी बेचैनी नजर आ रही थी, जिसने पुलिस को शक में डाल दिया। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, यह साफ होता गया कि मामला केवल एक हादसा नहीं, बल्कि एक सुनियोजित अपराध है।
जांच में सामने आया कि महिला का तीन साल पहले तलाक हो चुका था और वह अपनी बच्ची के साथ मायके में रह रही थी। इसी दौरान उसकी जिंदगी में एक 19 वर्षीय युवक आया, जिससे उसके प्रेम संबंध बन गए। कॉल डिटेल्स और घटनास्थल से मिले सुरागों से यह स्पष्ट हुआ कि युवक वारदात के समय घर में मौजूद था।
पड़ोसियों के मुताबिक युवक अक्सर महिला के घर आता-जाता रहता था। पुलिस का मानना है कि दोनों ने मिलकर बच्ची के साथ दरिंदगी की और फिर उसकी हत्या कर दी।
जांच जारी, कई बड़े खुलासों की उम्मीद
फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। यह सिर्फ हत्या नहीं, बल्कि एक मां द्वारा अपनी ममता को रिश्तों की अंधी चाह में कुर्बान करने की भयावह कहानी बन चुकी है।
अब सवाल यह है कि क्या प्रेम की अंधी दौड़ में एक मां इस हद तक गिर सकती है कि अपनी ही मासूम संतान की जिंदगी छीन ले?