UP Police Bharti Exam: पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा संबंधी 3 गैंग के 11 गैंग मेंबर, और 3 फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार.

Ballia News : पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा संबंधी 3 गैंग के 11 गैंग मेंबर और 3 फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार किये गये।पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि इन गैंग्स के संपर्क में रहने वाले सभी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों में विशेष रूप चेक किए जाएंगे। पुलिस की विशेष निगरानी इन पर रहेगी। अग्रिम विवेचना कर ऐसे अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

गैंग प्रथम  : अभय कुमार श्रीवास्तव, विनीत कुमार राम और रुकुमेश पाल।

यह भी पढ़े - झांसी: हीराकुंड एक्सप्रेस में सीट विवाद के बाद फैलाई गई ‘आतंकी’ की अफवाह, जांच के बाद मामला निकला झूठा

गैंग द्वितीय : फतेहबहादुर राजभर, अजीत यादव और वरुण कुमार यादव।

गैंग तृतीय : गिरिजाशंकर, अमित यादव, विशाल यादव, अंकित यादव, निखिल यादव।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.