बलिया में आग का कहर थामेने का नाम नहीं ले रहा, बलिया में पलक झपकते ही तबाह हो गई कई परिवारों की गृहस्थी, देखें Video

Ballia News : गर्मी का मौसम आते ही आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। चंद मिनटों में ही लोगों का हंसता-खेलता चमन राख हो जा रहा है। मजदूर और किसान पल भर में अर्श से फर्श पर आ जा रहे हैं। ताजा मामला जिले की रसड़ा तहसील क्षेत्र के सिसावर खुर्द का है। शनिवार को अचानक लगी आग से पलक झपकते ही कई परिवारों की गृहस्थी तबाह हो गयी। 

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया CMO के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध, 3 जुलाई को धरना प्रदर्शन का ऐलान

सिसावर खुर्द निवासी रामप्रवेश राजभर, परमेश्वर यादव व संतोष की आवासीय झोपड़ी में अज्ञात कारणों से शनिवार को आग लग गयी। आग की लपटों में बिस्तर, वर्तन, खाद्य सामग्री, जेवरात, कपड़े, चारा मशीन आदि पलक झपकते ही जलकर राख हो गया। गाय जिन्दा जल गई। ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन कुछ बचाया नहीं जा सका। पीड़ितों ने बताया कि आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। वह दिहाड़ी-मजदूरी कर अपने बच्चों का पेट पालता है। दोबारा से सामान इक्क्ठा करने की उसकी क्षमता नहीं है। 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.