- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- लॉजिक सिस्टम्स में उत्साहपूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस, आधुनिक एवं तकनीकी शिक्षा पर हुआ विमर्श
लॉजिक सिस्टम्स में उत्साहपूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस, आधुनिक एवं तकनीकी शिक्षा पर हुआ विमर्श

Ballia News : बलिया शहर के आवास विकास कॉलोनी स्थित लॉजिक सिस्टम्स में शुक्रवार को शिक्षक दिवस (Teacher's Day) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस अवसर पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय के सहायक कमरेन्द्र गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने शिक्षक-छात्र संबंधों, आपसी सहयोग और मार्गदर्शन की भूमिका पर विचार साझा किए। सभी ने इस बात पर बल दिया कि विद्यार्थियों का प्रयास होना चाहिए कि वे अपने गुरुजनों की अपेक्षाओं पर खरे उतरें और समाज में सकारात्मक योगदान दें।
संस्थान के निदेशक सुदेश उपाध्याय ने कहा कि भारत के दूसरे राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को ही शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन शिक्षकों के ज्ञान, नेतृत्व और समाज सेवा को सम्मानित करने का अवसर है।
विशेष सत्र में ई. शास्वत त्रिपाठी और डॉ. अरुण प्रकाश तिवारी ने छात्रों को आधुनिक एवं तकनीकी शिक्षा के नए आयामों से परिचित कराया। उन्होंने बताया कि आभासी सहयोग, व्यक्तिगत शिक्षण और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग शिक्षा की दिशा बदल रहा है। डिजिटल टूल और संसाधन अब विद्यार्थियों को किसी भी स्थान से ज्ञान अर्जित करने, रटने के बजाय समझने पर ध्यान देने और आवश्यक डिजिटल स्किल्स विकसित करने में मदद कर रहे हैं।
कार्यक्रम में O-Level में सफल विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। वहीं, CCC कोर्स के सैकड़ों छात्रों को ओरिएंटेशन प्रोग्राम के माध्यम से उनके करियर की दिशा में मार्गदर्शन दिया गया।
इस मौके पर संस्थान से जुड़े रोशन शर्मा, प्रीति वर्मा, प्रीति यादव, स्नेहा वर्मा, अंकित वर्मा, खुशी, सुदीक्षा आदि छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।