बलिया में अचानक थमीं सब इंस्पेक्टर की सांसे, एसपी-एएसपी ने दिया कंधा

Ballia News : पुलिस लाइन बलिया में तैनात उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह यादव की असामयिक मौत मंगलवार की रात जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। घटना से विभागीय गलियारे में शोक की लहर दौड़ गयी। बुधवार को पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने पुलिस लाइन बलिया में दिवंगत उपनिरीक्षक को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। 

मूल रूप से चंदौली निवासी उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह यादव की तैनाती बलिया पुलिस लाइन में थी। मंगलवार की रात योगेंद्र सिंह यादव की तबीयत अचानक खराब हो गयी। पुलिसकर्मियों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।

यह भी पढ़े - Ghazipur News: सीएम योगी ने हवाई सर्वे कर लिया बाढ़ का जायजा, अधिकारियों को दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश

बुधवार को उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह यादव के शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद पुलिस लाइन बलिया में  पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रान्त वीर, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, प्र.शि. पुलिस उपाधीक्षक व प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य उपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा नम आखों से राजकीय सम्मान व श्रद्धांजलि देकर उनके शव को मूल निवास चंदौली जनपद के लिए रवाना किया गया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.