Road Accident in Ballia : ट्रक की चपेट में आने से किशोर की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

Ballia News : राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर स्थित नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत भरौली गांव के सामने ट्रक की चपेट में आने से एक किशोर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।

Ballia News : राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर स्थित नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत भरौली गांव के सामने ट्रक की चपेट में आने से एक किशोर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भरौली निवासी पिंटू जायसवाल (13) पुत्र संजय जायसवाल व प्रियांशु यादव साइकिल से भरौली गोलम्बर की तरफ से आ रहे थे। दोनों भरौली गांव के सामने पहुंचे थे, तभी बलिया की तरफ से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गये। हादसे में पिंटू की मौत हो गई, जबकि प्रियांशु बाल बाल बच गया। पिंटू चार बड़ी बहनों के बाद घर का इकलौता चिराग था। इस दर्दनाक घटना से परिजनों सहित गांव में शोक की लहर है।

यह भी पढ़े - Ballia News: पंचायत बनी अखाड़ा, दो पक्षों में जमकर मारपीट, 10 लोग घायल

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.