Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में युवक की हालत गंभीर, वाराणसी रेफर

हल्दी, बलिया : हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट डाक बंगले के पास बुधवार की देर शाम सड़क हादसे में मुन्ना गोंड (20) पुत्र अमावश गोंड (निवासी : बैरिया पश्चिम टोला) गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से युवक को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां स्थिति की गम्भीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों को गुरुवार को हुई। घटना के समय युवक के पास कोई पहचान पत्र नहीं था, जिस कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी।थानाधयक्ष हल्दी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि युवक को निजी खर्चे से वाराणसी भेजा गया है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.