बलिया : डिजिटलाइजेशन के खिलाफ बीएसए कार्यालय पर आवाज बुलंद करेगा प्राथमिक शिक्षक संघ, तारीख तय

Ballia News : शिक्षकों पर जबरजस्ती थोपे जा रहे डिजिटलाइजेशन के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय के आह्वान पर 07 मार्च को जिले के शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करेंगे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, जिला महामंत्री राधेश्याम पाण्डेय, जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती मीरा सिंह व जिला संयुक्त मंत्री नारायण जी यादव ने शिक्षकों के मान सम्मान एवं स्वाभिमान की रक्षा के लिए जनपदीय एवं ब्लाक पदाधिकारियों से अधिक से अधिक संख्या में 7 मार्च को अपरान्ह 3 बजे बीएसए कार्यालय पर उपस्थित होने का आह्वान किया है। 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.