कार्तिक पूर्णिमा पर भृगुनगरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, आस्था की डुबकी संग गूंजता रहा जयकारा

बलिया : कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर भृगुनगरी में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। लाखों स्नानार्थियों ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही भृगु बाबा का दर्शन-पूजन किया। जनपद के कोने-कोने के अलावा पड़ोसी जनपदों और राज्य से श्रद्धालुओं का गंगा तटों पर पहुंचने का सिलसिला अनवरत जारी रहा। ब्रह्मबेला से ही स्नान शुरू हो गया, जिसमें तटीय क्षेत्रों के लोग सबसे पहले पहुंचे। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने महर्षि भृगु मंदिर, बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर सहित जनपद के विभिन्न मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की। 

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए शहर के चारों ओर प्रशासन ने 'नो एंट्री' लागू कर दी थी। विभिन्न साधनों से पहुंच रहे श्रद्धालु 'नो एंट्री' वाले स्थानों से पैदल ही गंगा तटों तक पहुंचे। यह व्यवस्था रात से लगातार जारी रही। स्नानार्थियों की सेवा और जलपान के लिए विभिन्न संस्थानों, राजनीतिक दलों और समाजसेवियों द्वारा जगह-जगह सेवा शिविर लगाए गए थे। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के उन रास्तों पर स्वयंसेवक श्रद्धालुओं की सेवा में लगे थे, जिनसे होकर वे स्नान के लिए जा रहे थे। गंगा तटों पर भी ऐसे शिविर मौजूद थे।

यह भी पढ़े - बलिया : मधुमक्खियों के हमले में अधेड़ की मौत, गांव में दहशत का माहौल

मुस्तैद रही एनडीआरएफ-एसडीआरएफ 

स्नानार्थियों के लिए पेयजल और चेंजिंग रूम जैसी व्यवस्थाएं की थीं। महापर्व पर कोई असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। गंगा तटों पर एनडीआरएफ टीम, गोताखोर और नावों की व्यवस्था की गई थी। सबसे पहले साधु-संतों ने स्नान किया, जिससे 'हर-हर गंगे' की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह और सीडीओ ओजस्वी राज सहित अन्य अधिकारी लगातार स्थिति का जायजा लेते रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

फेसबुक और वाट्सएप पर शिक्षिका को बदनाम करने का आरोप, टूटी सगाई, पुलिस में मुकदमा दर्ज फेसबुक और वाट्सएप पर शिक्षिका को बदनाम करने का आरोप, टूटी सगाई, पुलिस में मुकदमा दर्ज
प्रयागराज। वाट्सएप और फेसबुक पर एक शिक्षिका की झूठी और आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने के चलते उसकी सगाई टूट गई।...
चौबारी मेला: कल्पवास पूर्ण कर श्रद्धालु लौटे घर, करोड़ों की हुई खरीदारी
छोटी मठिया में श्रीमद् भागवत महापुराण परायण की पूर्णाहुति पर भव्य भंडारे का आयोजन, महंत जी ने दिए प्रेरक संदेश
Ballia News: डीएम ने किया ददरी मेला स्थल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं को लेकर दिए सख्त निर्देश
गंगा आरती केवल एक अनुष्ठान नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति की आत्मा है : आचार्य मोहित पाठक
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.