- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- कार्तिक पूर्णिमा पर भृगुनगरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, आस्था की डुबकी संग गूंजता रहा जयकारा
कार्तिक पूर्णिमा पर भृगुनगरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, आस्था की डुबकी संग गूंजता रहा जयकारा
बलिया : कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर भृगुनगरी में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। लाखों स्नानार्थियों ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही भृगु बाबा का दर्शन-पूजन किया। जनपद के कोने-कोने के अलावा पड़ोसी जनपदों और राज्य से श्रद्धालुओं का गंगा तटों पर पहुंचने का सिलसिला अनवरत जारी रहा। ब्रह्मबेला से ही स्नान शुरू हो गया, जिसमें तटीय क्षेत्रों के लोग सबसे पहले पहुंचे। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने महर्षि भृगु मंदिर, बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर सहित जनपद के विभिन्न मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की।
मुस्तैद रही एनडीआरएफ-एसडीआरएफ
स्नानार्थियों के लिए पेयजल और चेंजिंग रूम जैसी व्यवस्थाएं की थीं। महापर्व पर कोई असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। गंगा तटों पर एनडीआरएफ टीम, गोताखोर और नावों की व्यवस्था की गई थी। सबसे पहले साधु-संतों ने स्नान किया, जिससे 'हर-हर गंगे' की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह और सीडीओ ओजस्वी राज सहित अन्य अधिकारी लगातार स्थिति का जायजा लेते रहे।
