बलिया का लाल बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार : 7 नवंबर को रिजीज होगी अमित की पहली फिल्म 'जस्सी वेड्स जस्सी' 

बलिया : 'मामला लीगल है' जैसी लोकप्रिय वेब सीरीज से अपनी दमदार अदाकारी की छाप छोड़ने वाले अभिनेता अमित विक्रम पांडेय अब बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। वह अपनी नई कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस से भरपूर पहली फिल्म जस्सी वेड्स जस्सी के साथ दर्शकों के बीच आ रहे हैं, जो सात नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। 'जस्सी वेड्स जस्सी' में इनके साथ हर्ष वर्धन सिंह देव, रणवीर शौरी, सिकंदर खेर और मनु ऋषि चड्ढा जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

अमित विक्रम पांडेय मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बैरिया थाना के लुटुईपुर (श्रीपालपुर) रहने वाले है।  कोलकाता में थिएटर से जुड़े रहे अमित विक्रम पांडेय ने बलिया से कोलकाता और फिर मुंबई तक के चुनौतीपूर्ण सफर को तय किया। निर्देशक परन बावा की इस फिल्म में वह अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ने का दावा करते हैं। 

यह भी पढ़े - लखनऊ : देवोत्थानी एकादशी पर तुलसी, शालिग्राम विवाह, अयोध्या से आई बारात बनी आकर्षण का केंद्र

 

IMG-20251105-WA0035

 

अभिनेता अमित विक्रम पांडेय ने बताया कि उनकी इंटरमीडिएट तक की शिक्षा कोलकाता के हाबड़ा में हुई। इसके बाद वर्ष 2016 में आगे की पढ़ाई करने के लिए मुम्बई चले गए। जनवरी 2024 में मुम्बई में आडिशन दिया और फरवरी 2024 में मेरा चयन हुआ। इसके बाद मार्च 2024 में उत्तराखंड के हल्द्वानी में फिल्म जस्सी वेड्स जस्सी JASSI weds JASSI की पहली शुटिंग की शुरूआत हुई। यह फिल्म सात नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

अमित ने बताया कि यह सिर्फ़ एक फिल्म नहीं, बल्कि उनके सालों के संघर्ष और मेहनत का नतीजा है। बलिया जैसे छोटे शहर से निकलकर मुंबई जैसे बड़े शहर में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं था। लेकिन उन्होंने उषा गांगुली जैसे प्रसिद्ध रंग निर्देशक और रंगकर्मी समूह में काम करते हुए थिएटर से अपनी यात्रा शुरूआत की। बताया कि कई बार ऑडिशन दिए, शॉर्टलिस्ट हुए, लेकिन प्रोजेक्ट में अंतिम रूप नहीं पाया।

कभी-कभी ऐसे पल भी आए, जब आत्मविश्वास डगमगाया, पर हार नहीं मानी। अमित कहते है 'अगर आप अपने काम को लगातार करते रहते हैं तो दुनिया कभी न कभी आपकी मेहनत और निरंतरता को ज़रूर पहचानती है। मैं बस वही करता रहा।' धीरे-धीरे टीवी विज्ञापनों, शॉर्ट फिल्मों और डिजिटल कैंपेन के ज़रिए अपनी कला को निखारा। अब उनकी पहली फिल्म ‘जस्सी वेड्स जस्सी’ रिलीज़ होने जा रही है, जो जनपदवासियों के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने बताया कि फिल्म के अलावा जल्द ही मामला लीगल है के दूसरे सीज़न में भी नजर आने वाले हैं, जो अगले साल रिलीज़ होगी। बताया कि उन्हें बचपन में बाबा कहानियां सुनाते थे और जब मैं बड़ा हुआ तो मैं भी कहानियां व कविता सुनाने के साथ ही नाटक करने लगा, जो लोगों को खूब भाने लगा। इसके बाद यह कारवां बड़े पर्दे तक पहुंचाा। अमित ने जनपदवासियों से सिनेमाघरों में अधिक संख्या में पहुंचकर फिल्म देखने की अपील की और आशीर्वाद मांगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

फेसबुक और वाट्सएप पर शिक्षिका को बदनाम करने का आरोप, टूटी सगाई, पुलिस में मुकदमा दर्ज फेसबुक और वाट्सएप पर शिक्षिका को बदनाम करने का आरोप, टूटी सगाई, पुलिस में मुकदमा दर्ज
प्रयागराज। वाट्सएप और फेसबुक पर एक शिक्षिका की झूठी और आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने के चलते उसकी सगाई टूट गई।...
चौबारी मेला: कल्पवास पूर्ण कर श्रद्धालु लौटे घर, करोड़ों की हुई खरीदारी
छोटी मठिया में श्रीमद् भागवत महापुराण परायण की पूर्णाहुति पर भव्य भंडारे का आयोजन, महंत जी ने दिए प्रेरक संदेश
Ballia News: डीएम ने किया ददरी मेला स्थल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं को लेकर दिए सख्त निर्देश
गंगा आरती केवल एक अनुष्ठान नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति की आत्मा है : आचार्य मोहित पाठक
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.