जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में 'विकसित उत्तर प्रदेश' पर संगोष्ठी आयोजित

बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (JNCU) में आईक्यूएसी के तत्वावधान में “उत्तर प्रदेश @ 2047 : समृद्धि का शताब्दी पर्व” विषय पर एक विचार-विमर्श संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता एवं पूर्व मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि विकसित भारत का सपना तब तक पूरा नहीं हो सकता, जब तक उत्तर प्रदेश विकसित न हो।

उन्होंने बताया कि बीते वर्षों में प्रदेश ने विकास के कई नए आयाम छुए हैं — एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय जैसी आधारभूत सुविधाओं के साथ-साथ डिफेंस कॉरिडोर, टेक्सटाइल पार्क और सेमीकंडक्टर निर्माण क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। हालांकि, अभी भी आगे लंबा सफर तय करना बाकी है।

यह भी पढ़े - Breaking News : बलिया महोत्सव 2025 और बलिया स्थापना दिवस के कार्यक्रम स्थल में परिवर्तन

दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि वर्ष 2047 तक देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था 15 से 20 गुना तक बढ़ने की संभावना है, जिसके लिए नागरिकों को अपनी विरासत पर गर्व करते हुए गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलना होगा। उन्होंने युवाओं से अपने क्षेत्र के विकास का संकल्प लेने और कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब हर नागरिक अपनी सोच बदले और जिम्मेदारीपूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे।

कार्यक्रम का संयोजन और संचालन डॉ. प्रमोद शंकर पाण्डेय ने किया, जबकि स्वागत डॉ. प्रियंका सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव एस.एल. पाल ने किया।

सह संयोजक डॉ. संजीव कुमार रहे और आयोजन समिति में डॉ. सौम्या तिवारी, डॉ. तृप्ति तिवारी, डॉ. लाल विजय सिंह तथा डॉ. योगेश उत्तम शामिल थे।

इस अवसर पर निदेशक शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्रा, विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, विद्यार्थी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

फेसबुक और वाट्सएप पर शिक्षिका को बदनाम करने का आरोप, टूटी सगाई, पुलिस में मुकदमा दर्ज फेसबुक और वाट्सएप पर शिक्षिका को बदनाम करने का आरोप, टूटी सगाई, पुलिस में मुकदमा दर्ज
प्रयागराज। वाट्सएप और फेसबुक पर एक शिक्षिका की झूठी और आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने के चलते उसकी सगाई टूट गई।...
चौबारी मेला: कल्पवास पूर्ण कर श्रद्धालु लौटे घर, करोड़ों की हुई खरीदारी
छोटी मठिया में श्रीमद् भागवत महापुराण परायण की पूर्णाहुति पर भव्य भंडारे का आयोजन, महंत जी ने दिए प्रेरक संदेश
Ballia News: डीएम ने किया ददरी मेला स्थल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं को लेकर दिए सख्त निर्देश
गंगा आरती केवल एक अनुष्ठान नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति की आत्मा है : आचार्य मोहित पाठक
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.