अंतरविश्वविद्यालयीय प्रतियोगिताओं में जेएनसीयू बलिया ने लहराया परचम, कुलपति ने दी बधाई

बलिया : सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में आयोजित अंतरविश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता में जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय की टीम ने सभी प्रतियोगिताओं में रैंक हासिल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। राज्यपाल सचिवालय के आदेशानुक्रम में विभिन्न अंतरमहाविद्यालयीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।

इस प्रतियोगिता के प्रथम स्थान प्राप्त विजेताओं को द्वितीय चक्र की प्रतिस्पर्धा में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में आयोजित अंतरविश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा गया। जेएनसीयू की टीम ने हर श्रेणी में अपनी प्रतिभा और उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न रैंक प्राप्त किए।

यह भी पढ़े - Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप

आशिया परवीन ने भाषण प्रतियोगिता में दूसरा, राहुल कुमार चौरसिया ने एकपात्रीय नाट्य प्रतियोगिता में दूसरा, मोनिका गुप्ता ने कविता लेखन प्रतियोगिता में तीसरा, नीलू यादव ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में तीसरा एवं नीलेश पांडेय ने देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। जेएनसीयू के पाँचों विद्यार्थी 15 दिसंबर 2024 को राजभवन, लखनऊ में अंतिम चक्र की प्रतिस्पर्धा के लिए प्रतिभाग करेंगे जिसमें प्रदेश के 18 विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे।

जेएनसीयू के विद्यार्थी इन सभी प्रतिस्पर्धाओं में सम्मिलित होंगे। टीम का नेतृत्व डॉ. सरिता पांडेय, सहायक प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग एवं संयोजक, रंगमंच प्रकोष्ठ ने किया। सह-प्रबंधक के रूप में संतोष तिवारी, सहायक प्रोफेसर, संगीत विभाग ने जिम्मेदारी निभाई। राष्ट्रीय एकता दिवस के संयोजक डाॅ. मनोज कुमार तथा आयोजन समिति के सदस्य डॉ. प्रवीन नाथ यादव और डॉ. सरिता पांडेय रहे। 

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय (DH) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में...
लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई
Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.