बलिया BSA की मौजूदगी में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने 108 शिक्षकों में वितरित किया टैबलेट

Ballia News : 'योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रत्येक विद्यालय को टैबलेट' के तहत जनपद के शिक्षकों में टैबलेट वितरित किया गया। प्रत्येक ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित कार्यक्रमों में माननीयों ने टैबलेट वितरित कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। बीआरसी हनुमानगंज पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रितिक कुमार एवं विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक अधिकारी मनीष कुमार सिंह रहे।

Ballia

यह भी पढ़े - कानपुर: नौसिखिया महिला चालक की लापरवाही, ऑटो में भिड़ंत से दो की मौत–पांच घायल

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गयी। 166 के सापेक्ष 108 शिक्षकों में टैबलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम में एआरपी राम प्रकाश सिंह व मुमताज अहमद, अशोक कुमार सिंह, रवि यादव, मंदाकिनी द्विवेदी, अन्नू सिंह, सरोज सिंह, शशि भान सिंह, जुबेर अहमद खान, अजय सिंह, बृजेश सिंह, बृजेश राय, अम्बरीष पांडेय, सौरभ मिश्रा, अरविन्द पाठक आदि उपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी हनुमानगंज लोकेश कुमार मिश्र ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन एआरपी तेज बहादुर पांडेय ने किया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.