In Photo : बलिया के इस स्कूल में भव्यता और दिव्यता को समेटे भगवान श्री वि‌द्याप्रद वेंकटेश्वर स्वामी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ संपन्न

Ballia News : शहर से सटे सहरसपाली स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल (SACRED HEART SCHOOL) के प्रांगण में 13 से 15 दिसंबर तक भगवान श्री वि‌द्याप्रद वेंकटेश्वर स्वामी के प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का भव्य और पवित्र आयोजन संपन्न हुआ। वैखानस आगम परंपरा के विद्वानों ‌द्वारा वैदिक विधियों के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई।

 

यह भी पढ़े - Lucknow News: कहीं बंद घर में बुजुर्ग की लाश, तो कहीं झाड़ियों में मिला युवक का शव, मौत की गुत्थी सुलझाएगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट

IMG-20241216-WA0173

14 दिसंबर को आयोजित विशाल शोभायात्रा में वि‌द्यालय के छात्रों, शिक्षकों और श्र‌द्धालुओं ने भजन और कीर्तन के साथ भाग लिया। नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए शोभायात्रा वि‌द्यालय परिसर पहुंची, जहां छात्रों और शिक्षकों ने भगवान के स्वागत में दीप, पुष्प और भव्य झांकियों के साथ अपनी श्र‌द्धा प्रकट की। शोभायात्रा की विशेषता मेलम पार्टी की पारंपरिक नादस्वरम और याविल वा‌द्यो की धुर्ने थीं, जिसने पूरे आयोजन को भक्तिमय और भव्य बना दिया।

 

IMG-20241216-WA0179

15 दिसंबर को, कलश पूजन के पश्चात भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी ने भक्तों को अपने दिव्य स्वरूप में दर्शन दिए। भगवान पीले मेचलाट वस्त्र में सुसज्जित थे, जिन पर सुनहरी कढ़ाई और अलंकृत आभूषणों की चमक उनकी दिव्यता को और भी अद्‌भुत बना रही थी। उनका भव्य स्वरूप और मंदिर की सजावट श्र‌द्धालुओं के लिए साक्षात वैकुंठ के दर्शन जैसी अनुभूति लेकर आए।

 

IMG-20241216-WA0190

कार्यक्रम की भव्यता को और अधिक बढ़ाने के लिए विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए। छात्रों ने भगवान के प्रति अपनी भक्ति और श्रद्धा को रंगीन परिधानों और मनमोहक नृत्य प्रदर्शनों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। उनकी प्रस्तुतियां भारतीय संस्कृति और परंपराओं की झलक थीं, जिन्हें उपस्थित सभी दर्शकों ने खूब सराहा। इस पवित्र अवसर पर हरिहरक्षेत्र पीठाधीश्वर स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी महाराज की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और भी बढ़ाया।

 

IMG-20241216-WA0174

महायज्ञ और प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सफलता पर सेक्रेड हार्ट स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नमता पाण्डेय ने सभी भागवत भक्तों, शिक्षकों, छात्रों और आयोजन समिति के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा, "भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी का आशीर्वाद पाकर हम सब धन्य हो गए हैं। यह आयोजन हमारी संस्कृति और आध्यात्मिक परंपराओं को सुदृढ़ करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। 

 

Ballia Breaking

छात्रों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक नृत्य और शिक्षकों का समर्पण इस आयोजन की सफलता में मुख्य योगदान रहे। कार्यक्रम के समापन पर कीर्तिमान पाण्डेय ने सभी श्र‌द्धालुओं, मेलम पार्टी और आयोजन से जुड़े सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि "आप सभी के सहयोग और समर्पण से यह दिव्य महायज्ञ संभव हुआ। भगवान वैकटेश्वर का आशीर्वाद हम सब पर सदा बना रहे।"

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: पूर्व प्रधान व मित्र पर दबंगों का हमला, जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज Ballia News: पूर्व प्रधान व मित्र पर दबंगों का हमला, जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज
बलिया। जिले के कोप गांव में दबंगों ने एक पूर्व प्रधान और उनके मित्र पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर...
बलिया पुलिस में तबादला सूची जारी: गड़वार को मिला नया थानाध्यक्ष, रतसड़ चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, जानिए कौन कहां गया
बलिया में जातिगत जनगणना के विरोध में पूर्वांचल क्रांति पार्टी का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
Ballia News: बलिया में करंट प्रवाहित टूटे तार की चपेट में आकर युवक की मौत, गांव में छाया मातम
Ballia News: कुएं में गिरे दो सांडों की ऐसे बची जान, दो युवाओं की बहादुरी को प्रधान ने किया सम्मानित
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.