- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Greenfield Expressway : बारिश में धंसी निर्माणाधीन सड़क, साइकिल सवार युवक घायल
Greenfield Expressway : बारिश में धंसी निर्माणाधीन सड़क, साइकिल सवार युवक घायल

Ballia News : लगातार बारिश के बीच निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की सड़क अचानक धंस जाने से बड़ा हादसा हो गया। बैरिया थाना क्षेत्र के चांददीयर चौराहे से करीब 50 मीटर दक्षिण में हुए इस हादसे में साइकिल सवार युवक घायल हो गया।
सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी बैरिया आलोक प्रताप सिंह ने संबंधित विभाग को अवगत कराते हुए तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी को भी घटना की जानकारी दी गई और मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
ग्रामीणों के अनुसार, इस स्थान पर पहले एक पुलिया थी, जिसे ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट के तहत चौड़ा किया गया। दो पुलियों के बीच की खाली जगह में केवल बालू भरकर पिचिंग कर दी गई थी। बारिश के दौरान पानी के तेज बहाव से मिट्टी बह गई और सड़क धंस गई।
ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट के हाइवे मैनेजर सुजीत ठाकुर ने बताया कि यह नई पुलिया है और दो पुलियों के बीच डाली गई मिट्टी पानी के बहाव से धंस गई है। इसे जल्द ही दुरुस्त कर दिया जाएगा।