- Hindi News
- भारत
- भारत के 100 शहरों में शुरू हुआ ‘स्टीलएज महोत्सव’, ज्वेलर्स को मिल रही बीआईएस सर्टिफाइड सिक्योरिटी सॉ...
भारत के 100 शहरों में शुरू हुआ ‘स्टीलएज महोत्सव’, ज्वेलर्स को मिल रही बीआईएस सर्टिफाइड सिक्योरिटी सॉल्यूशंस की जानकारी

लुधियाना, अगस्त 2025: फिजिकल सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के क्षेत्र में 90 से अधिक वर्षों से सक्रिय विश्व-प्रसिद्ध गुनेबो ब्रांड ने 1 अगस्त से 14 अगस्त तक देशव्यापी मार्केटिंग अभियान ‘स्टीलएज महोत्सव’ की शुरुआत की है। यह अभियान भारत के 100 से अधिक शहरों में चलाया जा रहा है, जो इस सेक्टर के अब तक के सबसे बड़े ऑन-ग्राउंड मार्केटिंग अभियानों में से एक है।
13 अगस्त को लुधियाना में आयोजित इस कार्यक्रम में गुनेबो के स्थानीय चैनल पार्टनर्स के सहयोग से लाइव डेमो, विशेषज्ञ चर्चा और इंटरएक्टिव सत्र हुए। इनमें ज्वेलर्स को बताया गया कि सर्टिफाइड सिक्योरिटी सॉल्यूशंस किस तरह उनके व्यवसाय को चोरी और अन्य खतरों से बचा सकते हैं।
अभियान के दौरान विशेष रूप से डिजाइन की गई प्रोडक्ट वैन, ग्राउंड-लेवल ब्रांड एक्टिवेशन और प्रमुख शहरों के ब्रांड स्टोर्स पर बीआईएस सर्टिफाइड सेफ्स की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। लुधियाना इवेंट में ऑल इंडिया स्वर्णकार संघ ने गुनेबो टीम का सम्मान किया और सुरक्षित व सर्टिफाइड सिक्योरिटी सॉल्यूशंस को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की।
गुनेबो सेफ स्टोरेज के एशिया हेड मार्केटिंग एवं प्रोडक्ट मैनेजमेंट अनिर्बान मुखुति ने कहा, “स्टीलएज महोत्सव एक पैन इंडिया पहल है, जिसका मकसद ज्वेलर्स समुदाय से जुड़कर उन्हें बीआईएस सर्टिफाइड सिक्योरिटी सॉल्यूशंस की अहमियत समझाना है। फिजिकल सिक्योरिटी इंडस्ट्री में इस स्तर का ऑन-ग्राउंड अभियान पहली बार हो रहा है।”
आने वाले दिनों में ‘स्टीलएज महोत्सव’ देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी पहुंचेगा, ताकि अधिक से अधिक ज्वेलर्स को उनके शहर में ही सुरक्षित और सर्टिफाइड सिक्योरिटी सॉल्यूशंस उपलब्ध कराए जा सकें।