- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- JNCU बलिया में पोस्टर प्रदर्शनी व स्लोगन प्रतियोगिता, साक्षी सिंह रहीं प्रथम – तिरंगा सेल्फी पॉइंट क...
JNCU बलिया में पोस्टर प्रदर्शनी व स्लोगन प्रतियोगिता, साक्षी सिंह रहीं प्रथम – तिरंगा सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन

Ballia News: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया में मंगलवार को एड्स जागरूकता हेतु पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने किया। रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में एड्स से जुड़ी भ्रांतियों, संक्रमण के तरीकों और बचाव उपायों को दर्शाते विभिन्न पोस्टर प्रदर्शित किए गए।
एंटी रैगिंग सप्ताह के तहत बुधवार को स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें बीए एलएलबी की साक्षी सिंह प्रथम, बीएससी कृषि की संजना तिवारी द्वितीय और बीसीए की गीतांजलि यादव तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. विजय शंकर पांडेय ने किया।
इसके अलावा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में तिरंगा सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन किया गया, जहां शिक्षकों व विद्यार्थियों ने सेल्फी लेकर देशभक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर कुलसचिव एस.एल. पाल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. अजय चौबे, निदेशक शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्रा, कुलानुशासक डॉ. प्रियंका सिंह समेत विभिन्न विभागों के शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।