BRC मुरलीछपरा पर संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला में पूर्व सांसद ने दिये यह संदेश

बैरिया, बलिया : पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि देश की संसद का रास्ता गांव से होकर निकलता है। गांव की संसद जो पास करती है, वही देश की संसद में लागू होता है। श्री सिंह शुक्रवार को बीआरसी मुरली छपरा के प्रांगण में आयोजित ब्लॉकस्तरीय एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला के अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब देश आजाद हो रहा था तो गांधी से लोगों ने पूछा, आजादी के बाद देश का स्वरूप कैसा होगा ? तो उन्होंने कहा था ग्राम स्वराज का भारत होगा। ग्राम स्वराज का मतलब यह है कि स्वास्थ्य, शिक्षा, समृद्ध, सबल समाज का बना है, जो प्राथमिक विद्यालय से होकर निकलता है।

 

यह भी पढ़े - Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान

IMG-20241206-WA0031

आज के परिवेश में समाज में समरसता टूट जा रही है, जिसकी वजह पश्चिमी देशों की नकल है। इसे बचाने के लिए सबको आगे आना होगा। इस गोष्ठी की सार्थकता तभी है, जब ग्राम स्वराज की स्थापना होगी। आज हम सबको संकल्प लेने की जरूरत है कि दुग्ध उत्पादन, प्राकृतिक खेती, ऑर्गेनिक खेती, जल संरक्षण, पौधारोपण, के ऊपर जोर दिया जाए जो प्राथमिक विद्यालय से होकर यह गुजरता है। अध्यापक बच्चों को इन सबके बारे में बताएं।

इससे पहले मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान व विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर विशिष्ट अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। अध्यक्षता ग्राम प्रधान इब्राहिमाबाद नौवरार रामनरेश चौधरी व संचालन शिक्षक अजय तिवारी ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट तिथि ब्लॉक प्रमुख कन्हैया सिंह,  चिकित्साधिकारी मुरलीछपरा डॉक्टर देवनीति सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी दुर्गा प्रसाद सिंह, विनोद यादव, अनुराग तिवारी, रमाशंकर मिश्रा सहित ग्राम प्रधान, बाल विकास परियोजना व अध्यापक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
रामपुर, शाहबाद: जिले के पटवाई थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक डांसर को कोल्ड...
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
बलिया : विद्युत संकट और प्राथमिक विद्यालयों को लेकर सपा का अल्टीमेटम, जयप्रकाश अंचल ने सरकार को घेरा
बलिया के विश्वेश तिवारी ने रचा इतिहास, आईआईएसईआर तिरुवनंतपुरम में इंटीग्रेटेड पीएचडी कोर्स में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.