कोहरे का कहर : बलिया में पलटी यात्री बस, सवार से चार लोग

बांसडीह, बलिया : कोहरे की वजह से सोमवार की सुबह एक यात्री बस सड़क किनारे पलट गई। हालांकि इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बांसडीह से वाराणसी के लिए नियमित रूप से संचालित होने वाली बस सोमवार को भी बांसडीह से वाराणसी के लिए सुबह साढ़े चार बजे निकली।

बांसडीह बेरुआरबारी मार्ग पर मैरिटार से पहले ही हनुमान मंदिर के करीब एक वाहन को पास देते समय घने कोहरे के कारण सड़क किनारे असंतुलित होकर पलट गई। घटना के समय बस में एक ड्राइवर, दो क्लीनर और एक यात्री सवार था। हालांकि इस घटना में बस की रफ्तार बहुत कम होने से सभी को मामूली चोटें ही आई। स्थानीय लोगो ने सभी को बस से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। लोगों का कहना है कि बस की रफ्तार कम थी, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

यह भी पढ़े - कानपुर: नौसिखिया महिला चालक की लापरवाही, ऑटो में भिड़ंत से दो की मौत–पांच घायल

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.