भृगु की धरती पर रेगिस्तान जैसा नजारा, बरस रहे आग के गोले

बलिया। जेठ की गर्मी से जनपदवासी हलकान है, शनिवार को सुबह होते ही तेज धूप की शुरुआत और दोपहर में चमड़ी को झुलसाने वाली गर्मी रही। दोपहर में सड़कों पर कर्फ्यू जैसा नजारा रहा। मौसम की मार कारोबार पर भी पड़ रही है। शनिवार को हाल रहा कि सुबह 8:30 बजे ही पारा 37 डिग्री पहंच गया। दोपहर होते ही सड़कों पर कर्फ्यू जैसा नजारा रहा।

जेष्ठ माह में तेज धूप और लू का सितम जारी है। बढ़ते तापमान से हर कोई परेशान है। शनिवार की सुबह नौ बजते ही तेज धूप से लोग परेशान रहे। बाजार में सन्नाटे जैसी स्थिति रही। बढ़ते तापमान का असर कारोबार पर भी पड़ रहा है। एक अनुमान के मुताबिक, मौसम के कारण हर राेज जिले में करीब दो करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हो रहा है। लू चलने से लोगों काे सफर करना भी मुश्किल हो गया है। सुबह से तेज धूप निकले से लोग घरों में रहने को मजबूर रहे। पहले बाजार में हमेशा चहल-पहल रहती थी, अब वहां दोपहर होते ही सन्नाटा हो जाता है। इसका असर छोटे व मध्यम वर्ग के व्यापारियों पर पड़ रहा है।

यह भी पढ़े - Amethi News: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप नहर में गिरी, 10 गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

70 प्रतिशत व्यापार प्रभावित

बलिया। व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष मंजय सिंह ने बताया कि सामान्य दिनों में छोटे व मध्यम वर्ग के व्यापारियों का पूरे जिले में करीब सात से आठ करोड़ तक का कारोबार होता था। लेकिन, मौसम की मार से करीब 70 प्रतिशत व्यापार प्रभावित हुआ है। किराना, फल, सब्जी व अन्य छोटे दुकानदारों को मौसम के कारण काफी परेशानी हो रही है।

 

शनिवार को दिन भर का तापमान:

08:30 बजे – 37 डिग्री

09:30 बजे – 38 डिग्री

10:30 बजे – 40 डिग्री

11:30 बजे – 42 डिग्री

12:30 बजे – 43 डिग्री

01:30 बजे – 44 डिग्री

02:30 बजे – 44 डिग्री

03:30 बजे – 44 डिग्री

04:30 बजे – 44 डिग्री

04:30 बजे – 43 डिग्री

06:30 बजे – 42 डिग्री

गश खाकर गिर रहे लोग, 108 मरीज भर्ती

बलिया। जिले में पारा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। भीषण गर्मी से सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। न्यूनतम तापमान ज्यादा होने के कारण रात में भी राहत नहीं मिल रही है। घर से बाहर निकलने वाले लोग राह चलते गश खाकर गिर रहे हैं। इमरजेंसी में कुल 182 मरीजों में 108 मरीजों को चिकित्सकों ने भर्ती कर लिया।

पानी के साथ—साथ भरपूर मात्रा में लें ओआरएस

बलिया। जिला अस्पताल के फिजिशियन डाॅ. पंकज झा व डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि गर्मी अपने उच्च स्तर पर है। मरीजों व तीमारदारों को गर्मी में सिर्फ पानी के भरोसे न रह कर दिन में नींबू की शिकंजी के अलावा ओआरएस लेना चाहिए। मौसम में बदलाव होने तक धूप व लू से बचकर रहने की सलाह दी।

खबरें और भी हैं

Latest News

Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
रामपुर, शाहबाद: जिले के पटवाई थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक डांसर को कोल्ड...
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
बलिया : विद्युत संकट और प्राथमिक विद्यालयों को लेकर सपा का अल्टीमेटम, जयप्रकाश अंचल ने सरकार को घेरा
बलिया के विश्वेश तिवारी ने रचा इतिहास, आईआईएसईआर तिरुवनंतपुरम में इंटीग्रेटेड पीएचडी कोर्स में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.