बलिया : दिवंगत सहायक अध्यापक के परिवार को दी आर्थिक मदद

Ballia News : पिछले पखवारे हृदयगति रूकने से मृत कुशीनगर में तैनात बांसडीह कस्बे के शिक्षक राजकुमार पाण्डेय की गुरूवार को तेरही थी। इस मौके पर दुदही (कुशीनगर) के खंड शिक्षा अधिकारी देवमुनि वर्मा के सानिध्य में कुशीनगर से बांसडीह पहुंचे शिक्षकों ने दुदही ब्लॉक के अध्यापकों से प्राप्त दो लाख 31 हजार 800 रुपए का सहयोग पीड़ित परिवार को प्रदान किया। इस दौरान अरुणेंद्र राय, बांके बिहारी लाल, अशोक यादव, राजकुमार राय, योगेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश सिंह, विद्या सिंह, राजेश यादव, सिद्धार्थ यादव, विनोद सिंह, अजय पाठक, रवि चौधरी, रवि आर्य, विनोद कुमार गौतम, अरुण यादव, अमरजीत प्रसाद, संतोष यादव, प्रमोद यादव आदि थे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.