दिल्ली पुलिस ने अपहृत बलिया की लड़की को 17 साल बाद बरामद किया!

Ballia: एक बार जब कोई घर से गायब हो जाता है तो परिवार वाले भी कुछ समय बाद उसके वापस आने की उम्मीद छोड़ देते हैं, लेकिन कई बार चमत्कार भी हो जाते हैं।

Ballia: एक बार जब कोई घर से गायब हो जाता है तो परिवार वाले भी कुछ समय बाद उसके वापस आने की उम्मीद छोड़ देते हैं, लेकिन कई बार चमत्कार भी हो जाते हैं। जब बरसों पहले गायब हुआ कोई अपना अचानक मिल जाता है। ऐसा ही कुछ दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में हुआ है। 17 साल पहले अगवा की गई एक लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है। गुरुवार को सीमापुरी थाना पुलिस को लड़की गोकलपुरी इलाके से मिली. जिस वक्त बच्ची को अगवा किया गया उस वक्त उसकी उम्र 16 साल थी।

अब वह 32 साल की हो चुकी हैं। 2006 में परिजनों ने गोकलपुरी थाने में बच्ची के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में शाहदरा जिला डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि सीमापुरी पुलिस टीम को 22 मई को एक महिला के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद जब पुलिस ने महिला के बारे में पूरी जानकारी जुटाई तो पता चला कि 2006 में लड़की अपनी मर्जी से घर छोड़कर दीपक नाम के युवक के साथ चली गई थी. दोनों इतने सालों से उत्तर प्रदेश के बलिया में रह रहे थे। दूसरी ओर, जब लड़की अचानक घर से गायब हो गई, तो माता-पिता ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए गोकुलपुरी थाने में धारा 363 के तहत मामला दर्ज कराया था.

यह भी पढ़े - Ballia News: राजकीय सम्मान के साथ CRPF जवान धर्मेंद्र प्रजापति का अंतिम संस्कार

उसने अपनी मर्जी से घर छोड़ा था और उसका अपहरण नहीं किया गया था - लड़की

पुलिस ने बताया कि 2006 में माता-पिता ने बच्ची के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद अब छानबीन में पता चला है कि युवती का अपहरण नहीं हुआ था, वह अपनी मर्जी से घर छोड़कर दीपक नाम के व्यक्ति के साथ बलिया के चेरडीह गांव चली गई थी. इतने सालों से वह उसके साथ वहीं रह रही थी, लेकिन कोविड-19 के दौरान हुए लॉकडाउन के दौरान दोनों के बीच खूब मारपीट हुई और विवाद काफी बढ़ गया। जिसके बाद युवती उसे छोड़कर दिल्ली आ गई और गोकलपुरी में किराए के मकान में रहने लगी।

पुलिस ने महिला के वापस लौटने की सूचना उसके परिजनों को दे दी थी और साथ ही उसे गोकलपुरी थाने को सौंप दिया गया है. वहीं शाहदरा डीसीपी ने बताया कि 2023 में अब तक शाहदरा जिले से बच्चों समेत 116 लोगों का अपहरण किया गया है और 301 लापता लोगों का पता लगाया गया है.

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.