बलिया : बाइकों की टक्कर में घायल युवक की मौत, मचा चीख पुकार.

मझौवां, बलिया : एनएच -31 पर स्थित हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत एसबीआई शाखा रामगढ़ के पास 18 फरवरी की शाम सड़क हादसे में घायल एक युवक की मौत शनिवार की देर रात वाराणसी ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान हो गयी। युवक का शव रविवार को जैसे ही पैतृक गांव पहुंचा, घर-परिवार ही नहीं, पूरे गांव में कोहराम मच गया। मां प्रभावती देवी व अन्य परिजनों का रोते-रोते बुरा  हाल है।

बता दें कि हल्दी थाना क्षेत्र के बलिहार निवासी अजीत मिश्र (24) पुत्र श्रीकृष्ण मिश्रा व रंजन कुमार (22) एक ही बाइक से 18 फरवरी की शाम इंटर कालेज दूबेछपरा में परीक्षा दे रहे एक रिश्तेदार को लाने के लिए जा रहे थे। दोनों अभी एसबीआई शाखा रामगढ़ के पास पहुंचे थे, तभी सामने से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजनों ने रंजन को ट्रामा सेंटर बलिया व अजीत को मऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों अजीत को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया, जहां शनिवार की देर रात अजीत जिन्दगी की जंग हार गया। वहीं, रंजन की हालत में काफी सुधार है।

यह भी पढ़े - Bareilly News: पति से नाराज महिला ने घर छोड़ा, ट्रेन न मिलने पर मालगाड़ी में सवार, आरपीएफ ने सुरक्षित उतारा

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.