- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- नगरा में उत्साह और उमंग के साथ परिषदीय बच्चों की क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न
नगरा में उत्साह और उमंग के साथ परिषदीय बच्चों की क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

नगरा, बलिया : शिक्षा क्षेत्र नगरा के परिषदीय बच्चों की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता जनता इंटर कॉलेज नगरा के मैदान में शनिवार को हुई। बच्चों का उत्साहवर्धन पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त सुवचन राम, उप जिलाधिकारी रसड़ा संजय कुमार कुशवाहा एवं क्षेत्राधिकारी रसड़ा फहीम कुरैशी ने किया। वहीं, सभी विजेता एवं उपविजेता बच्चों को माल्यार्पण, प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।
ओवर ऑल चैंपियनशीप सुल्तानपुर के बच्चे विजेता तथा लहसनी के बच्चे उप विजेता रहे। 50 मीटर प्राथमिक में अंगद प्रथम बालिका में अनुष्का शर्मा प्रथम, 200 मीटर में ओंकार तथा खुशबू चौहान, 100 मीटर में अंगद व दीपा चौहान, 100 मीटर में राजा, डिंपी यादव प्रथम 400 मीटर में आर्यन तथा सोनम पांडे प्रथम रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बहराइच कस्तूरबा भीमपुरा तथा प्राथमिक विद्यालय कोठी के बच्चों का कार्यक्रम सराहनीय रहा। कार्यक्रम में सत्य प्रकाश सिंह ब्लाक व्यायाम शिक्षक, रामप्रवेश वर्मा, दयाशंकर, बच्चा लाल, अशोक शर्मा, दुर्गेश प्रजापति, जितेंद्र सिंह, हेमंत यादव, ओमप्रकाश, पुष्पांजलि श्रीवास्तव, आराधना मिश्रा, पूनम, बृजेश , रंदीप आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया।
कार्यक्रम का समापन खंड शिक्षा अधिकारी नगर आरपी सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से नगर ब्लॉक के बच्चे बहुत जल्द निपुण नगर बनाएंगे। शिक्षा तथा संस्कार दोनों प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेंगे। अंत में उप जिलाधिकारी रसड़ा तथा क्षेत्राधिकारी रसड़ा ने संयुक्त रूप से बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ध्वज अवतरण का कार्य संपन्न कराया। राष्ट्रगान के साथ खेल का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।