- Hindi News
- भारत
- दोस्ती की मिसाल: युवक ने दोस्त की लंबी उम्र के लिए रखा करवाचौथ का व्रत, लहंगा पहनकर किया श्रृंगार
दोस्ती की मिसाल: युवक ने दोस्त की लंबी उम्र के लिए रखा करवाचौथ का व्रत, लहंगा पहनकर किया श्रृंगार

भिंड (मध्य प्रदेश)। आमतौर पर करवाचौथ का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं, लेकिन भिंड जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसने दोस्ती की मिसाल पेश की है। यहां एक युवक ने अपने करीबी दोस्त की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखा और पूरी श्रद्धा के साथ लहंगा पहनकर सोलह श्रृंगार किया।
विनोद ने कहा कि यह व्रत उसने दोस्ती और सच्चे भावनात्मक लगाव के प्रतीक के रूप में रखा है। उसने बताया, “दोस्ती या प्यार में जेंडर या परंपरा की कोई सीमा नहीं होती। यह व्रत मेरे दोस्त के प्रति मेरी सच्ची भावना और समर्पण का प्रतीक है। लहंगा पहनना और छलनी से उसका चेहरा देखना मेरे लिए भावनात्मक क्षण होगा।”
विनोद के इस कदम की जहां कई लोग प्रशंसा कर रहे हैं, वहीं कुछ ने आलोचना भी की है। लेकिन विनोद का कहना है कि यह गिरीश का ही आइडिया था, ताकि उनकी दोस्ती हमेशा के लिए यादगार बन सके।