Ballia News: चोरों ने चटकाया दो परिषदीय स्कूलों का ताला

Ballia News : चोर इन दिनों परिषदीय स्कूलों को निशाना बना रहे है। ताजा मामला शिक्षा क्षेत्र दुबहर का है। चोरों ने बुधवार की रात चोरों ने दो स्कूलों का ताला तोड़कर न सिर्फ रसोई गैस सिलेंडर, बल्कि मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) का खाद्यान्न भी पार कर दिया। प्रधानाध्यापकों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। 

शिक्षा क्षेत्र दुबहर के प्राथमिक विद्यालय सपहां की सहायक अध्यापिका आरती वर्मा ने दुबहर पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि, गुरूवार की सुबह स्कूल पहुंची तो रसोईया कमलावती द्वारा बताया गया कि चोरों द्वारा किचन व स्टोर रूम का ताला तोड़कर सभी सामान चुरा लिया गया है। चोरों ने एक भरा सिलेंडर, एक खाली सिलेंडर, भगोना, ड्रम (20 किलो आटा सहित), खाना बनाने में सामग्री, 50 किलो चावल गायब किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।

यह भी पढ़े - बलिया : विनम्रता और कर्तव्यपरायणता की मिसाल रहे अजय पांडे को BSA कार्यालय ने भावुक माहौल में दी विदाई

उधर, बुधवार की रात ही चोरों ने कम्पोजिट विद्यालय हरिहरपुर का ताला तोड़कर एमडीएम योजना का दो भरा हुआ रसोई गैस सिलेंडर गायब कर दिया है। प्रभारी प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार द्विवेदी ने घटना की सूचना हल्दी थाना पुलिस को देकर न्यायसंगत कार्रवाई की मांग की है। शिक्षा क्षेत्र दुबहर के दो परिषदीय स्कूलों में चोरी की घटना पर चिन्ता व्यक्त करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ दुबहर के अध्यक्ष अजीत पांडेय ने पुलिस से सार्थक कदम उठाने की मांग किया है। 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.