Ballia News : ट्रेन से कट गया युवक, शरीर पर है लाल टी-शर्ट और नीला लोवर

Ballia News : बलिया-छपरा रेल खंड के मध्य रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत पचरुखा गांव के सामने रेलवे लाइन पर गुरुवार को ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास में जुट गयी। 

रेवती थाना क्षेत्र के पचरुखा गांव के सामने लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन से पोल संख्या 41/34 से 41/36 के बीच करीब 30 वर्षीय एक युवक कट गया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने का भरसक प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

यह भी पढ़े - सावन की पहली सोमवारी पर शिवमय हुई भृगुनगरी, गूंजते रहे 'बम-बम भोले' के जयकारे

मृत युवक लाल टी शर्ट और नीला लोवर पहने हुए है। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि ट्रेन से कटा युवक कुछ अर्ध विक्षिप्त किस्म का था। वह इधर उधर घूमता रहता था।बृहस्पतिवार की सुबह पचरूखा देवी स्थान के ईर्द गिर्द दिखाई दिया था। न जाने कब वह रेल लाइन की तरफ चला गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.