- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: उभांव पुलिस ने दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन अधिनियम में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Ballia News: उभांव पुलिस ने दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन अधिनियम में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बलिया: पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उभांव थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन अधिनियम के तहत वांछित अभियुक्त मु. गुफरान अहमद उर्फ लाला (पुत्र मु. इलियास, निवासी जमुआंव, थाना उभांव, बलिया) को डम्बल बाबा परती के पास से गिरफ्तार कर लिया।
फेसबुक-इंस्टाग्राम के जरिए झांसा देकर बनाया शिकार
2 मार्च 2025 को जयप्रकाश उसे सलेमपुर के एक मंदिर में ले गया और शादी कर ली। इसके बाद वह उसे एक निजी कमरे में ले गया, जहां शारीरिक संबंध बनाते हुए आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। फिर उसने अपनी असली पहचान उजागर करते हुए बताया कि वह हिंदू नहीं, बल्कि मुस्लिम है और उसका असली नाम मु. गुफरान अहमद है।
आरोपी ने युवती से कहा कि "अब तुम्हें मुस्लिम धर्म अपनाकर मेरे साथ निकाह करना पड़ेगा।" यह सुनकर पीड़िता अवाक रह गई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
अभियुक्त के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
पीड़िता की तहरीर के आधार पर उभांव थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 64/61(2)/304(2)/318(4) बीएनएस व 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस टीम ने दबोचा आरोपी
शनिवार को उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त मु. गुफरान अहमद उर्फ लाला को डम्बल बाबा परती के पास से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल त्रिभुवन नारायण और विजय चौरसिया भी शामिल रहे।