- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: शराब की बंद दुकान में विशालकाय नाग-नागिन की जोड़ी, देखें Video
Ballia News: शराब की बंद दुकान में विशालकाय नाग-नागिन की जोड़ी, देखें Video
On

मांझी : यूपी से सटे बिहार के मांझी स्थित बन्द शराब की दुकान में करीब एक सप्ताह से विशालकाय नाग-नागिन की जोड़ी ने डेरा जमा ली है। सीमेंट से निर्मित कमरे के दीवार की दराज में नाग नागिन बेधड़क रह रहे हैं। कमरे के अगल बगल के दो अन्य कमरों में कानपुर से आये मजदूर भी भयभीत होकर रह रहे हैं।
जयप्रभा सेतु के समानांतर बन रहे नए सड़क पुल में कार्यरत कानपुर के सोनू कुमार ने बताया कि गेंहूअन प्रजाति के साँपों का यह जोड़ा रोज सुबह दराज से बिंदास निकलकर कमरे में साथ साथ विचरण करता हैं। कुछ देर बाद फिर उसी दराज में जाकर बैठ जाता हैं। लगभग 6-7 फुट लम्बे व मोटे साँपों के जोड़े ने सप्ताह भर में किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है। वहीं, किसी मजदूर ने उन्हें मारने की कोशिश भी नहीं की है।
मजदूरों ने बताया कि रविवार की रात एक शराबी उसी कमरे में जाकर जमीन पर सो गया। बावजूद इसके नाग नागिन की जोड़ी ने उस शराबी को छुआ तक नहीं। अर्द्ध निर्मित कमरों के मालिक माँझी के धनी छपरा निवासी राज किशोर सिंह ने बताया कि उनके कमरों में किराए पर रहने वाले कानपुर के मजदूरों ने साँपों के इस जोड़े को डंडे से उठाकर कई बार भगाने का भी प्रयास किया, लेकिन वे फिर से उसी दराज में घुसकर बैठ गए। चांद दीयर निवासी रामजन्म यादव ने नाग नागिन की जोड़ी को दैवीय रूप बताया। स्थानीय लोगों द्वारा साँपों की जोड़ी को दैवीय रूप बताकर उनके लिए दूध व लावा चढ़ाया जा रहा हैं। लोगों का कहना है कि मुहूर्त के मुताबिक नाग देवता अपने नियत स्थान पर स्वयं ही चले जायेंगे।
खबरें और भी हैं
Latest News
01 Jul 2025 20:07:09
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय (DH) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में...
स्पेशल स्टोरी
01 Jun 2025 09:23:11
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें लोग जंगली जानवरों जैसे शेर और...
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.