- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : स्वास्थ्य विभाग में फर्जीवाड़ा उजागर, एक ही नाम से दो जिलों में नौकरी कर रहा फार्मासिस...
Ballia News : स्वास्थ्य विभाग में फर्जीवाड़ा उजागर, एक ही नाम से दो जिलों में नौकरी कर रहा फार्मासिस्ट

बलिया। स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। एक ही नाम और पिता के नाम का व्यक्ति दो अलग-अलग जिलों में फार्मासिस्ट के पद पर नौकरी करते पाया गया। मामला उजागर होने के बाद महानिदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) ने बलिया के सीएमओ को मुकदमा दर्ज कराने और अन्य कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस खुलासे से विभागीय गलियारों में हड़कंप मच गया है।
जांच में सामने आया कि सीएमओ वाराणसी के अधीन तैनात फार्मासिस्ट राम प्रताप सिंह (ग्राम-राजूपुर, पोस्ट-पचेगंडा चुनार, जनपद मिर्जापुर) के नाम से सीएमओ बलिया में भी एक फार्मासिस्ट काम कर रहा है, जिसका पता अमरा खैरा चक, पोस्ट-कंदवा, जनपद वाराणसी दर्ज है।
महानिदेशक ने कहा कि बलिया के सीएमओ कार्यालय में तैनात फार्मासिस्ट की नियुक्ति से जुड़े कागजात कूटरचित तरीके से तैयार किए गए हैं। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया है कि राम प्रताप सिंह के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाए और रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।
सीएमओ डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि फार्मासिस्ट राम प्रताप सिंह के खिलाफ कार्रवाई संबंधी पत्र प्राप्त हो गया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ अन्य कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।