- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: बलिया में स्वास्थ्य सुविधा की बेहतरी को सांसद की बड़ी पहल, 100 बेड का राजकीय संयुक्त अस्...
Ballia News: बलिया में स्वास्थ्य सुविधा की बेहतरी को सांसद की बड़ी पहल, 100 बेड का राजकीय संयुक्त अस्पताल लोकार्पित

बैरिया, बलिया : मैने पढ़ते समय लोगों को चारपाई पर अस्पताल पहुंचते और अस्पताल के पास मरते देखा है। मेरा प्रयास रहा है कि दूर दराज के लोगों को अपना इलाज करने के लिए महानगरों में ना जाना पड़े। उनका ईलाज उनके गांव के अस्पताल में हो, जहां रोगों का बेहतर ईलाज की व्यवस्था हो। इसी सोच के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में प्रयास करके 100 बेड का संयुक्त चिकित्सालय की स्थापना कराई, जो सभी अत्याधुनिक संसाधनो से लैस होगा।
सांसद ने उक्त अस्पताल परिसर में एक आयुर्वेदिक व एक होमियोपैथीक मेडिकल बनवाने की घोषणा की। सांसद ने गोपालनगर में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम अमर शहीद कौशल कुमार सिंह के नाम पर करने की घोषणा करते हुए सीएमओ से तुरन्त उस अस्पताल को चालू कराने को कहा। सांसद ने कहा कि दो साल कोरोना के चलते विकास कार्य नहीं हो सकें, फिर भी 35 हजार करोड़ की सड़कें व 112 हजार करोड़ का कार्य बलिया में हो रहा है।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों से चिकित्सको चिकित्साकर्मियों को सम्मान व सामाजिक संरक्षण देने का आग्रह किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बलिया के विकास के लिए जो भी मैं आग्रह करता हूं हमारे नेता स्वीकार कर लेते है। सांसद ने सीएमओ से निजी चिकित्सकों व चिकित्सालयों द्वारा आम लोगों से ईलाज के नाम पर लूट खसोट ना करे इसलिए उनके साथ बैठक कर उन्हें उचित गाईड लाइन दें। कार्यक्रम को संबोधित करते डॉ विद्यापति द्विवेदी ने कहा कि चिकित्सकों की हमेशा यमराज से ही लड़ाई रहती हैं।
मानव स्वरूप शिशु का पदार्पण हमारे हाथों में होता है और हमारे ही हाथों शमशान जाते है। हम नहीं चाहते है कि किसी का भी नुकसान हो, किन्तु हम मानव है और मानव मृत्यु पर नियंत्रण नही कर सकता। हम चाहेंगे कि संयुक्त चिकित्सालय सोनबरसा में लोगों को ईलाज के लिए उत्कृष्ट व्यवस्था प्रदान करें।
कार्यक्रम को उपजिलाधिकारी सुनील कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष जेपी शाह, विजय बहादुर सिंह, बबलू तिवारी, रामप्रकाश सिंह, श्याम सुंदर उपाध्याय, राजीव उपाध्याय आदि ने संबोधित किया अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख डॉ मधु सिंह ने किया व संचालन हरिकांचन सिंह ने किया। वही सुशील पांडेय, रत्नेश सिंह, मदन सिंह, विजय बहादुर सिंह, राकेश सिंह, मार्कण्डेय सिंह माही, प्रशांत उपाध्याय, सियाराम यादव, दिनेश्वर गिरी, अरुण यादव सहित दर्जनों लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया। संस्कृति कार्यक्रम अंजनी उपाध्याय व निर्भय नारायण शुक्ल द्वारा किया गया।