- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
Ballia News : कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
Ballia News : नगरा कस्बे अंतर्गत जनता इंटर कालेज की गली में स्थित एक कपड़े की दुकान में बीती देर रात भीषण आग लग गई। आग के कारण दुकान में रखा सबकुछ सामान जलकर स्वाहा हो गया। हालांकि आग लगने की खबर मिलते ही पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से नुकसान को रोकने का पूरा प्रयास किया, लेकिन दमकल कर्मियों के प्रयास के बाद भी पूरी दुकान जलकर राख में तब्दील हो गई। दुकान में लगभग पांच लाख का सामान जल गया। दुकान में आग कैसे लगी इसकी जानकारी की जा रही है। शार्ट- सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी अनुसार नगरा कस्बे के पिंकू गुप्ता की जनता इंटर कालेज की गली में मेन्स वियर नाम से कपड़े की दुकान है। प्रतिदिन की तरह दुकानदार अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया। देर रात के समय अचानक किसी कारणवश दुकान से आग लग गई। इस दौरान दुकान से धूंआ और आग की लपटें निकलने लगी। दुकान से धुआं और आग की लपटें निकलते देख आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दुकानदार को दी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों और पुलिस ने दुकान में लगी आग पर काबू पाने के लिए अथक प्रयास किया। लेकिन विकराल रुप धारण करने के कारण आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
पांच लाख रुपये का माल जलकर हुआ राख
आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखा पांच लाख रुपये का कपड़ा, पच्चीस हजार रुपये नगदी सहित काउंटर और रैक आदि जलकर राख हो गया। आग इतनी विकराल थी कि दीवार का प्लास्टर तक टूट गया। दुकान में रखे लाखों के कपड़े आदि जलकर राख में तब्दील हो गए। सूचना पाकर पहुंचे दुकानदार के हाथ सिर्फ मलबे के ढेर लगा।
