Ballia News : कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

Ballia News : नगरा कस्बे अंतर्गत जनता इंटर कालेज की गली में स्थित एक कपड़े की दुकान में बीती देर रात भीषण आग लग गई। आग के कारण दुकान में रखा सबकुछ सामान जलकर स्वाहा हो गया। हालांकि आग लगने की खबर मिलते ही पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से नुकसान को रोकने का पूरा प्रयास किया, लेकिन दमकल कर्मियों के प्रयास के बाद भी पूरी दुकान जलकर राख में तब्दील हो गई। दुकान में लगभग पांच लाख का सामान जल गया। दुकान में आग कैसे लगी इसकी जानकारी की जा रही है। शार्ट- सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

मध्य रात्रि के समय अज्ञात कारणों से लगी आग

यह भी पढ़े - बहराइच: किशोरी की हत्या के आरोपी का शव पेड़ से लटका मिला, सनसनी फैल गई – जानें पूरा मामला

जानकारी अनुसार नगरा कस्बे के पिंकू गुप्ता की जनता इंटर कालेज की गली में मेन्स वियर नाम से कपड़े की दुकान है। प्रतिदिन की तरह दुकानदार अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया। देर रात के समय अचानक किसी कारणवश दुकान से आग लग गई। इस दौरान दुकान से धूंआ और आग की लपटें निकलने लगी। दुकान से धुआं और आग की लपटें निकलते देख आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दुकानदार को दी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों और पुलिस ने दुकान में लगी आग पर काबू पाने के लिए अथक प्रयास किया। लेकिन विकराल रुप धारण करने के कारण आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 

पांच लाख रुपये का माल जलकर हुआ राख

आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखा पांच लाख रुपये का कपड़ा, पच्चीस हजार रुपये नगदी सहित काउंटर और रैक आदि जलकर राख हो गया। आग इतनी विकराल थी कि दीवार का प्लास्टर तक टूट गया। दुकान में रखे लाखों के कपड़े आदि जलकर राख में तब्दील हो गए। सूचना पाकर पहुंचे दुकानदार के हाथ सिर्फ मलबे के ढेर लगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने जब्त किए साउंड सिस्टम Ballia News: मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने जब्त किए साउंड सिस्टम
बलिया। ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सोमवार को जिलेभर में कार्रवाई की। अलग-अलग...
Delhi Red Fort Blast: कांग्रेस ने जताया शोक, मृतकों की स्मृति में निकाला कैंडल मार्च
Dr. Shaheen Shahid: लखनऊ की रहस्यमयी डॉक्टर, जो बनी जैश-ए-मोहम्मद की महिला कमांडर, पढ़िए पूरी कहानी
UP Alert: धार्मिक स्थलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी, पूरे प्रदेश में पुलिस सतर्क मोड पर, DGP ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को किया हाई अलर्ट
UP Alert: लखनऊ में RSS कार्यालय और सीएम आवास थे आतंकियों के निशाने पर, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.