Ballia News : कम्पोजिट डुमरी के छात्र कल्लू ने बढ़ाया दुबहर का मान... विद्यालय परिवार ने किया सम्मान

Ballia News : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत 9 मार्च को जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता में सफलता का डंका बजाने वाले कक्षा 7वीं के छात्र कल्लू कुमार को विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया। प्रतिभावान छात्र कल्लू ने ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर विद्यालय तथा जनपद में 10वां स्थान प्राप्त कर शिक्षा क्षेत्र दुबहर का मान बढ़ाया है। 

गौरतलब हो कि समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी 9 मार्च को बीएसए कार्यालय परिसर में 9 मार्च को  आयोजित हुई थी। प्रतियोगिता में सभी शिक्षा क्षेत्र के 6-6 उत्कृष्ट प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल में शामिल जिलाधिकारी द्वारा नामित एक सदस्य, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित दो सदस्य एवं डायट प्राचार्य द्वारा नामित विज्ञान प्रवक्ता ने विज्ञान प्रदर्शनी में सम्मिलित सभी बच्चों के मॉडल का आकलन कर 10 सर्वश्रेष्ठ मॉडल का चयन पुरस्कार के लिए किया था, जिसमे दुबहर ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय डुमरी में अध्ययनरत 7वीं के छात्र कल्लू को 10वां पुरस्कार मिला था। सोमवार को जनपद स्तर पर विद्यालय का मान बढ़ाने वाले अपने छात्र कल्लू को प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार सिंह के साथ ही शिक्षक विद्याभूषण तिवारी, रूबी सिंह इत्यादि ने सम्मानित किया। वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़े - इलाहाबाद हाईकोर्ट : विवाह प्रमाण पत्र न होने पर भी विवाह वैध माना जाएगा

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.