Ballia News: अपराध समीक्षा बैठक में आगामी त्योहारों की सुरक्षा को लेकर निर्देश, पुलिस अलर्ट मोड में

बलिया। पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र सुनील कुमार सिंह ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के साथ पुलिस लाइन सभागार में अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी और पुलिस कार्यालय के शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

रमजान और होली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश

डीआईजी ने जिले में होली और रमजान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी थाना प्रभारियों को लगातार क्षेत्र में गश्त करने और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए। धार्मिक स्थलों पर भी सुरक्षा बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़े - बलिया: सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों से दूरी बना रहे किसान, वजहें कर रही खुलासा

प्रभारी 112 को निर्देश दिया गया कि पीआरवी वाहनों को सभी घटनाओं पर तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी।

अपराध नियंत्रण को लेकर कड़े निर्देश

बैठक में जनपद में अपराधों की रोकथाम के लिए भी चर्चा हुई। डीआईजी ने सभी थाना प्रभारियों से लंबित विवेचनाओं की स्थिति जानी और उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। जनशिकायतों की त्वरित जांच और विधिक निस्तारण को प्राथमिकता देने को कहा गया।

वांछित अपराधियों और वारंटियों की गिरफ्तारी तेज की जाए। आईजीआरएस और शिकायती प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। रात्रि गश्त बढ़ाकर अपराधियों के मूवमेंट पर रोक लगाई जाए। अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए। महिला अपराधों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

शासन के आदेशों और अभियानों की समीक्षा

डीआईजी ने वर्तमान समय में शासन और उच्चाधिकारियों द्वारा जारी आदेशों और अभियानों को प्रभावी तरीके से लागू करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रतिसार निरीक्षक और अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.