- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया खबर : लम्बी दूरी की ट्रेनों में आरक्षित सीट के लिए परदेसी परेशान
बलिया खबर : लम्बी दूरी की ट्रेनों में आरक्षित सीट के लिए परदेसी परेशान

बैरिया, बलिया : हिन्दू के खास त्योहार होली में घर आने के लिए परदेसी सांसत में पड़ गये है। परदेशी कैसे आएंगे अपने घर आयेगे यह सबसे बड़ा सवाल बन गया है, क्योकि अभी से सभी लंबी दूरी की ट्रेनों में आरक्षित टिकट फूल होगा गया है। चाहे स्लीपर कोच हो या वातानुकूलित, कंफर्म या आरएसी टिकट नहीं मिल पा रहा है। इसके चलते महानगरों में रोजी रोजगार के लिए रहने वाले लोग टिकट पाने को परेशान है।
होली के त्योहार पर रेगुलर ट्रेनों में अगर आने के लिए टिकट नहीं मिल रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। सभी महानगरों से होली के अवसर पर स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है। कुछ की जानकारी इंटरनेट पर दे दिया गया है। उसका टिकट बुक हो रहा है। कुछ की जानकारी देने की योजना चल रही है। रेलवे यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा के लिए कटिबद्ध है।
अशोक कुमार
जनसंपर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी