- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: इलाज के बहाने बुलाया अंदर, फिर मरीज को बाउंसर संग पीटा! डॉक्टर की गुंडागर्दी का वीडियो
Ballia News: इलाज के बहाने बुलाया अंदर, फिर मरीज को बाउंसर संग पीटा! डॉक्टर की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया। यहां इलाज कराने पहुंचे एक मरीज की डॉक्टर और उसके बाउंसर ने बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कुछ देर बाद डॉक्टर पहुंचे और उस मरीज को इलाज के बहाने अपने चैंबर में बुलाया। आरोप है कि इसके बाद डॉक्टर मरीज को बेसमेंट में ले गया, जहां उसने अपने बाउंसर के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान पीड़ित की पत्नी मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन आरोपी डॉक्टर और बाउंसर नहीं रुके।
वहीं, अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों ने बीच-बचाव कर किसी तरह पीड़ित को छुड़ाया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें डॉक्टर और बाउंसर की करतूतें साफ दिखाई दे रही हैं।
पुलिस ने इस मामले में डॉक्टर और उसके कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पीड़ित मरीजों ने 400 रुपये फीस जमा कर कई घंटों से डॉक्टर का इंतजार किया था। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो और गवाहों के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुटी है।