Ballia News: बलिया में 166 युवाओं को मिली नौकरी, 24 जनवरी को भी चमकेगी कुछ की किस्मत

Ballia News : दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वधान से विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला में जय भारत मारुति, मारुति सुजुकी, डिक्सन इण्डिया लिमिटेड, एनएसडीसी, टाटा मोटर्स, लावा इण्टरनेशनल इत्यादि कम्पनियां आ रही है। इसके तहत मंगलवार को विकास खंड नवानगर के प्रागंण में रोजगार मेला का आयोजन  किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख केशव प्रसाद चौधरी गुड्डू ने किया।

मेले में कुल 346 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 166 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। अगला रोजगार मेला विकास खंड परिसर पन्दह में 24 जनवरी को आयोजित होगा। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप वर्मा, ज़िला समन्वयक संजय कुमार भारती, अरविंद गुप्ता मेला संयोजक, राजकीय आईटीआई बलिया, जिला कौशल प्रबंधक विनोद कुमार पांडे, जिला कौशल प्रबंधक अरुण कुमार यादव, जिला प्रोग्राम मैनेजर, योगेंद्र यादव, सेवायोजन विभाग से नोडल  पीएन यादव, रोजगार मेला प्रभारी अशोक यादव उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े - Bareilly News: शराब पार्टी बनी मौत का कारण, दो दोस्तों की मौत, एक की हालत गंभीर

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.