बलिया : 137 विद्यालयों में हुई परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा, बीएसए ने किया निरीक्षण

बलिया : शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में बुधवार को कक्षा 3, 6 एवं 9 में छात्रों की प्रगति के आंकलन के तहत भाषा, गणित एवं पर्यावरण अध्ययन पर आधारित परीक्षा जनपद के 137 परिषदीय, माध्यमिक एवं अल्पसंख्यक विद्यालयों पर हुई। बीएसए ने कई स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय परीक्षा नकलविहीन और शुचितापूर्ण चल रही थी। परीक्षार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति पाई गई। फील्ड इन्वेस्टिगेटर एवं आब्जर्वर समय से उपस्थित थे।

विद्यालय में परीक्षा के उपरांत छात्रों द्वारा छात्र प्रश्नावली, शिक्षकों द्वारा शिक्षक प्रश्नावली तथा प्रधानाध्यापकों द्वारा स्कूल प्रश्नावली को भी भरा गया। प्रत्येक विद्यालय के लिए ऑब्जर्वर तथा एफआई नियुक्त किए गए थे। बाहरी पर्यवेक्षकों एवं कक्ष निरीक्षक द्वारा परीक्षा शुचितापूर्वक संपन्न कराई गई। छात्रों की उपस्थिति लगभग शत प्रतिशत रही। परीक्षा का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में छात्रों की प्रगति के साथ-साथ दृष्टिकोण एवं आवश्यकताओं को जानना है, जिससे भविष्य में देश, प्रदेश तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के परिणाम के आधार पर शिक्षा की योजनाएं प्रभावी ढंग से बनाते हुए उन्हें लागू किया जा सकें।

यह भी पढ़े - UP IPS Transfer: योगी सरकार ने 5 आईपीएस अफसरों का किया तबादला, एसबी शिरडकर बने भर्ती बोर्ड के डीजी, देखें पूरी सूची

इस मौके पर जिला प्रशासन, डायट द्वारा भी विद्यालयों का भ्रमण कर परीक्षा संचालन का निरीक्षण किया गाया। उक्त परीक्षा का परिणाम शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किया जाएगा। जिसमें देशभर के प्रदेशों को उनके प्रदर्शन के आधार पर स्थान प्राप्त होंगे तथा प्रदेशों में जनपदों की स्थिति को उनके प्रदर्शन के आधार पर स्थान दिए जाएंगे। परीक्षा का परिणाम ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र, सरकारी तथा मान्यता प्राप्त विद्यालय, विषय तथा लर्निंग आउटकम पर आधारित प्रदेश एवं जनपद के अनुसार जारी किया जाता है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय (DH) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में...
लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई
Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.