बलिया: दो पक्षों में जमकर मारपीट, 12 से अधिक लोग घायल

Ballia News : जिले के गड़वार थाने के सरयां गांव में बुधवार की दोपहर जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें सुमन माली, लक्ष्मीचंद माली, चिंता देवी, आरती सैनी, सुभाष माली, जिगर सैनी सहित कई महिला व पुरुष घायल हो गए। इस संबंध में गड़वार थानाध्यक्ष संजय शुक्ला ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े - Ballia News : टोंस नदी में मिला हवलदार का शव, ससुराल से लौटने के बाद हुई घटना

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.