बलिया : ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक संयुक्त मोर्चा का प्रदर्शन आज, जिला मुख्यालय पर होगा जुटान

बलिया : डिजिटिलाइजेशन के विरोध एवं अन्य आवश्यक मांगों के समर्थन में आज 15 जुलाई दिन सोमवार को शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा, बलिया के तत्वावधान में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। मोर्चा ने जनपद के समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व कर्मचारी से आह्वान किया है कि इस कार्यक्रम में आप सभी की सक्रिय उपस्थिति ही लड़ाई की दिशा और दशा का निर्धारण करेगी। 

शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने सभी से विनम्र आग्रह किया है कि आप सभी से अपनी व्यवस्था बनाकर अपराह्न 2.30 बजे चंद्रशेखर उद्यान, जिलाधिकारी कार्यालय परिसर (धरना स्थल), बलिया में दल-बल के साथ पहुंचे, जहां से जिलाधिकारी कार्यालय के लिए प्रस्थान कर ज्ञापन दिया जाएगा। 

यह भी पढ़े - Ghazipur News: सीएम योगी ने हवाई सर्वे कर लिया बाढ़ का जायजा, अधिकारियों को दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.