बलिया : अतिक्रमण के खिलाफ गरजा बुलडोजर

बैरिया, बलिया : डिप्टी कलेक्टर आत्रेय मिश्रा के आदेश पर बैरिया नगर पंचायत कस्बे से अतिक्रमण हटाया गया.

बैरिया, बलिया : डिप्टी कलेक्टर आत्रेय मिश्रा के आदेश पर बैरिया नगर पंचायत कस्बे से अतिक्रमण हटाया गया. राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के तहसील मोड़ से देवराज ब्रह्मा मोड़ और बैरिया त्रिमुहानी से बैरिया थाने तक सड़क की पटरी पर दुकानदारों द्वारा सेड लगाये गये. इन्हीं चबूतरों का निर्माण भी किया गया था। कुछ माह पहले ही नगर पंचायत से अतिक्रमण हटाया गया था। लेकिन दोबारा अतिक्रमण के बाद तहसील प्रशासन ने यह कार्रवाई की।

बता दें कि नायब तहसीलदार राजेश यादव व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष ओझा के नेतृत्व में कस्बे में स्थित एनएच 31 की पटरियों पर लगे पटरियां व चबूतरों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया. अतिक्रमण मुक्ति अभियान में बैरिया चौकी प्रभारी के अलावा बड़ी संख्या में बैरिया पुलिस मौजूद रही. इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर आत्रेय मिश्रा ने बताया कि लोगों की मानसिकता गलत हो गई है. कुछ दिन पहले ही अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन फिर से कुछ दुकानदारों ने सड़क की पटरियों पर टीन शेड लगा दिए।

यह भी पढ़े - Ballia News : 100 मीटर दौड़ में सलोनी और बृजेश बने तेजतर्रार चैंपियन

साथ ही चबूतरों का निर्माण किया गया था, जिससे सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम की स्थिति पैदा हो रही थी। कई बार चेतावनी भी दी गई, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। ऐसे में टीम गठित कर अतिक्रमण को हटाया गया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि रानीगंज बाजार में भी यही हाल है. कई बार दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने को कहा गया। चेतावनी दी गई लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। रानीगंज में भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.