बलिया: फर्जी रजिस्ट्री मामले में बलिया पुलिस की नींद उड़ी, भूमाफियाओं की खंगाली जा रही कुंडली, कई राडार पर!

Ballia Samachar: बलिया में फर्जी रजिस्ट्री कराने के मामले में अब पुलिस भूमाफियाओं की कुंडली खंगालने में जुट गई है.

Ballia News: बलिया में फर्जी रजिस्ट्री कराने के मामले में अब पुलिस भूमाफियाओं की कुंडली खंगालने में जुट गई है. 5 साल पुराने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करने के बाद पुलिस अब गंभीर नजर आ रही है. क्योंकि 5 साल पुराने मामले में जांच के बाद दर्ज मामला दर्ज करने के लिए पीड़िता ने मुख्यमंत्री से गैंगस्टर आदि जैसे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

बताया जा रहा है कि 5 साल पहले सितंबर 2019 में तत्कालीन सदर एसडीएम ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर बताया था कि सदर रजिस्ट्री कार्यालय में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है, जिसकी जांच की जानी चाहिए. एसडीएम के पत्र पर डीएम ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की थी। रसड़ा के तत्कालीन आईएएस और एसडीएम ने जब जांच की तो कई चौंकाने वाले दस्तावेज मिले.

यह भी पढ़े - Ballia Education: सीबीएसई से सीनियर सेकेंडरी की मान्यता मिलते ही बैरिया क्षेत्र का पहला विद्यालय बना मां मालती देवी मेमोरियल स्कूल, चकिया

वहीं, जांच के बाद 13 निबंधन अधिकारियों समेत 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दस्तावेजों की फॉरेंसिक जांच की गई। इसके बावजूद अब तक कई व्यवसायी इसे लेकर तहसील और कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नाम बदलने का सिलसिला आज भी जारी है.

पीड़ित नगर क्षेत्र के हीरालाल हनुमानगंज निवासी लक्ष्मण प्रसाद लाल बहादुर ने सीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि 5 वर्ष पूर्व फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नामांतरण के मामले में जांच के बाद मामला दर्ज किया गया था. भू-माफियाओं की पहचान कर ली गई है। इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई होनी चाहिए।

नगर दंडाधिकारी एसएन वैभव पाण्डेय ने बताया कि फरियादी द्वारा चिन्हित दो भू-माफियाओं के खिलाफ गैंगेस्टर कार्रवाई की मांग की गयी है. इस मामले में भू-माफिया के आपराधिक इतिहास से अवगत कराते हुए प्रभारी कोतवाली नगर को कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं.

खबरें और भी हैं

Latest News

बिजनौर DM जसजीत कौर के खिलाफ जमानती वारंट जारी, हाई कोर्ट ने अवमानना केस में कड़ा रुख अपनाया बिजनौर DM जसजीत कौर के खिलाफ जमानती वारंट जारी, हाई कोर्ट ने अवमानना केस में कड़ा रुख अपनाया
लखनऊ। प्रयागराज उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने बिजनौर की जिलाधिकारी जसजीत कौर के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है।...
एसआईआर अभियान को मिशन मोड में चलाएं, बोगस नाम हटाने पर विशेष जोर: धर्मपाल सिंह भाजपा मुख्यालय लखनऊ में अवध क्षेत्र समीक्षा बैठक
वाराणसी: सड़क किनारे संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, परिवार ने हत्या का आरोप लगाकर लगाया जाम
देवरिया: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, शिनाख्त नहीं हो सकी
अमेठी: खड़ी डीसीएम से बुलेट की जोरदार टक्कर, सेना के जवान सहित तीन युवकों की मौत
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.