बलिया और गाजीपुर को मिली एक और स्पेशल ट्रेन ; देखें समय-सारिणी

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 09067/09068 उधना-बरौनी-उधना साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन उधना से 10 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार तथा बरौनी से 11 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को 08 फेरों के लिये निम्नवत किया जा रहा है। 

09067 उधना-बरौनी साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी 10 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को उधना से 05.30 बजे प्रस्थान कर सूरत से 05.52 बजे, भरूच से 06.46 बजे, वडोदरा से 08.00 बजे, रतलाम से 13.15 बजे, नागदा से 14.12 बजे, उज्जैन से 15.25 बजे, मक्सी से 16.42 बजे, शाजापुर से 17.17 बजे, ब्यावरा राजगढ़ से 18.22 बजे, रूठियाई जं. से 19.17 बजे, गुना से 20.10 बजे, शिवपुरी से 22.20 बजे, दूसरे दिन ग्वालियर से 01.10 बजे, सोनी से 02.02 बजे, भिण्ड से 02.32 बजे, इटावा से 03.40 बजे, गोविन्दपुरी से 05.30 बजे, फतेहपुर से 06.30 बजे, प्रयागराज जं0 से 08.40 बजे, ज्ञानपुर से 09.40 बजे, बनारस से 10.55 बजे, वाराणसी से 11.20 बजे, गाजीपुर सिटी से 12.45 बजे, बलिया से 14.20 बजे, छपरा से 15.55 बजे, सोनपुर से 17.02 बजे, हाजीपुर से 17.17 बजे, मुजफ्फरपुर से 18.40 बजे तथा समस्तीपुर से 20.20 बजे छूटकर बरौनी 22.15 बजे पहुँचेगी।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: बाइक सवार बदमाशों ने युवक से की मारपीट, मोबाइल और नकदी लूटकर फरार


वापसी यात्रा में, 09068 बरौनी-उधना साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी 11 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन समस्तीपुर से 00.50 बजे, मुजफ्फरपुर से 01.55 बजे, हाजीपुर से 03.00 बजे, सोनपुर से 03.12 बजे, छपरा से 05.05 बजे, बलिया से 06.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 08.15 बजे, वाराणसी से 10.50 बजे, बनारस से 11.15 बजे, ज्ञानपुर  रोड से 13.17 बजे, प्रयागराज जं0 से 15.15 बजे, फतेहपुर से 16.30 बजे, गोविन्दपुरी से 17.50 बजे, इटावा से   19.40 बजे, भिण्ड से 20.07 बजे, सोनी से 20.42 बजे, ग्वालियर से 22.30 बजे, तीसरे दिन शिवपुरी से  00.17 बजे, गुना से 02.50 बजे, रूठियाई जं. से 03.17 बजे, ब्यावरा राजगढ़ से 04.07 बजे, शाजापुर से 05.19 बजे, मक्सी से 06.02 बजे, उज्जैन से 06.40 बजे, नागदा से 07.40 बजे, रतलाम से 08.30 बजे, वडोदरा से 12.10 बजे, भरूच से 13.04 बजे तथा सूरत से 14.08 बजे छूटकर उधना 14.30 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, जनरेटर सह लगेज यान का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।  

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय (DH) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में...
लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई
Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.